भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं। विराट एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के अलावा शानदार बिज़नसमेन भी हैं। उनके कपड़ों के ब्रांड ‘रॉन’ और ‘वन8’ से हर कोई वाकिफ है। इसके अलावा उनका रेस्टो-बार ‘वन8 कम्यून’ देश के कई शहरों में है। दिल्ली के एरोसिटी में ‘नुएवा’ नाम का उनका रेस्टोरेंट काफी फेमस है। अब विराट ने महान बॉलीवुड गायक किशोर कुमार के पुराने बंगले को एक बेहतरीन रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया है। उन्होंने अपने फेमस रेस्टो-बार ‘वन8 कम्यून’ का एक आउटलेट किशोर दा के बंगले में खोल दिया है।
विराट कोहली ने फैंस को एक वीडियो के माध्यम से अपने इस लैविश रेस्टोरेंट की एक झलक दी। किशोर के इस बंगले का नाम ‘गौरी कुंज’ था जो अब ‘वन8 कम्यून’ के नाम से जाना जाएगा। कोहली ने पिछले महीने इस बंगले को 5 साल के लिए किराए पर लिया था और देखते ही देखते गौरी कुंज एक फैंसी रेस्तरां में तब्दील कर दिया। वीडियो में होस्ट मनीष पॉल से बात करते हुए विराट ने बताया कि उन्होंने किशोर कुमार के पुराने बंगले को क्यों चुना। विराट ने कहा कि वह गायक के बहुत बड़े फैन हैं। इसी के साथ कोहली ने किशोर कुमार का मशहूर गाना ‘मेरे महबूब कयामत होगी’ की कुछ लाइन गाई।
कोहली ने कहा कि उनके गानों ने वाकई मुझे प्रभावित किया है। जब भी मुझसे कोई पूछता था कि आप किससे मिलना चाहेंगे, मैं हमेहा किशोर दा का नाम लेता था। क्योंकि वह सिर्फ करिश्माई थे। रेस्टोरेंट के अंदर विराट की जर्सी भी देखी जा सकती है। उसपर नंबर 18 भी लिखा है। इसकी ओपनिंग 8 अक्टूबर को हो रही है। हालांकि विराट कोहली इस मौके पर मौजूद नहीं रहेंगे। वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं।
विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। एक अनुमान के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 900 करोड़ से ज्यादा है. उन्होंने अपना पैसा कई बिजनेस में निवेश कर रखा है। इसके अलावा कोहली यूएई रॉयल्स नाम की एक टेनिस टीम के को-फाउंडर भी हैं।