Koffee with Karan को अगर पसंद किया जाता है तो उसका एक बड़ा कारण उसमें पूछे गए ‘स्पाइसी’ सवाल हैं जिनका जवाब देने में एक्टर्स शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं. हाल ही में, करण जौहर (karan Johar) ने अपने नए एपिसोड के गेस्ट विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के बेडरूम के डार्क सीक्रेट से जुड़ा ऐसा सवाल पूछ लिया कि विजय शर्म से लाल हो गए..
पिछले कुछ हफ्तों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई सारी नई गॉसिप्स सामने आ रही हैं क्योंकि हर हफ्ते करण जौहर (Karan Johar) अपने टॉक शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) का नया एपिसोड लेकर आ जाते हैं. करण ने हाल ही में अपने शो के नए और चौथे एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें साउथ के कबीर सिंह, ‘अर्जुन रेड्डी’ विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी नई फिल्म लाइगर (Liger) की को-स्टार अनन्य पांडे (Ananya Pandey) के साथ शो में आए हैं. प्रोमो में ही करण ने विजय के बेडरूम से जुड़े कुछ ऐसे सवाल पूछे कि वो हक्का-बक्का रह गए..
रिलीज हुए Koffee with Karan का नया प्रोमो: जैसा कि हमने आपको अभी बताया, कॉफी विद करण (Koffee with Karan) का नया प्रोमो हाल ही में इसके होस्ट करण जौहर द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट (Karan Johar Instagram) पर शेयर किया गया है. इस प्रोमो में जहां कुछ सवाल सारा (Sara Ali Khan) और जाह्नवी (Jahnvi Kapoor) वाले पिछले एपिसोड से जुड़े थे वहीं कुछ सवाल अनन्या और विजय की से,,क्स लाइफ को टारगेट कर रहे थे. इन स्पाइसी सवालों के जवाब देने में दोनों एक्टर्स काफी शर्मा रहे थे.
Karan ने Vijay Deverakonda से पूछे उनके बेडरूम से जुड़े सवाल: प्रोमो में करण जौहर (Karan Johar) ने विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने से पूछा कि उन्होंने क्या कभी थ्री,,स,,म में हिस्सा लिया है जिसपर शर्माकर विजय ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया है. इसपर जब करण ने पूछा कि क्या वो एक बार ऐसा करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.
Vijay ने किया अपनी से,,स लाइफ से जुड़ा ये खुलासा:इसके अलावा करण ने विजय एवरकोंडा (Vijay Deverakonda) से पूछा कि क्या उन्होंने लू में से””स किया है तो विजय ने इसके जवाब में कहा कि उन्होंने गाड़ी में किया है. करण ने पूछा कि क्या ये मुश्किल नहीं होता तो उसपर विजय ने कहा कि मजबूरी में करना पड़ता है. इस तरह के कई सारे सवाल पूछे गए हैं और कुछ के जवाब अनन्या से भी मांगे गए हैं.