एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ। रविवार को दुबई में आयोजित मैच को देखने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहुंचीं। ऋषभ पंत के आउट होते ही मीम्स वायरल हुए।
Ind vs Pak: एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला पहुंचीं।उर्वशी और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले बिना नाम लिए एक दूसरे पर निशाना साधा था। इससे पहले 28 अगस्त को जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था तब भी उर्वशी स्टेडियम में मौजूद रही थीं। उन पर खूब मीम्स बने। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब ऋषभ पंत आउट हो गए।
टीम इंडिया को किया चीयर:मैच के दौरान कैमरा कई बार उर्वशी रौतेला पर फोकस रहा। उन्होंने टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उर्वशी ने कैमरे के सामने पोज दिए। फैन्स को उनका ये लुक पसंद आया। स्टेडियम से उर्वशी का वीडियो वायरल हो गया है।
नीचे देखिए मजेदार मीम्स:भारत-पाकिस्तान मैच में ऋषभ पंत ने केवल 14 रन बनाए। ऋषभ पंत के जल्द आउट होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उर्वशी रौतेला से जोड़कर मजेदार मीम्स शेयर किए हैं।
ये मीम भी छाया रहा
ये तो गजब का है
ये मीम लोग खूब पढ़ रहे है
क्या है पूरा मामला: उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच कोल्ड वॉर तब शुरू हुआ जब एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि RP उनसे दिल्ली में एक इवेंट के बाद मिलने आए थे। वह होटल की लॉबी में इंतजार करते रहे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। उर्वशी ने बताया कि वह थकी हुई थीं तो कमरे मे जाकर सो गई। उठने पर देखा 16-17 मिस्ड कॉल पड़े हैं। इस इंटरव्यू के बाद ऋषभ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘बहुत फनी है, कैसे लोग पॉपुलैरिटी के लिए इंटरव्यू में झूठ बोल देते हैं और हेडलाइन्स में आ जाते हैं। दुख की बात है कि कुछ लोगों को नाम और शोहरत की कितनी प्यास है। भगवान उनका भला करे।‘
इसके बाद उर्वशी रौतेला ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘छोटू भैया को बैट-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं छोटे बच्चे के साथ बदनाम होऊं तेरे लिए।‘
Urvashi Rautela mam Watching IND vs PAK match. pic.twitter.com/Q5fOZXFaCh
— Ayush Ranjan (@AyushRaGenius) September 4, 2022