बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रो ल किया जा रहा है. वह एक एडिटेड रोमांटिक रील वीडियो शेयर करने को लेकर फं स गई हैं, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह (Naseem Shah) नजर आ रहे हैं. वीडियो में उर्वशी दुबई स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच एंजॉय करती दिख रही हैं और नसीम उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं. साथ ही बैकग्राउंड में आतिफ असलम का गाना‘कोई तुझे ना मुझसे चुरा ले’ प्ले हो रहा है.
वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे नसीम, उर्वशी को देखकर मुस्कुरा रहे हैं और वह शर्म से लाल हो रही हैं. उर्वशी ने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया था. हालांकि ट्रो लिं ग देख डिलीट कर दिया. फिर भी वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग उर्वशी पर एक बार फिर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं.
लोग वीडियो देखकर उर्वशी को नसीम से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. वहीं कुछ ने तो ऋषभ पंत को भी बीच में घसीटते हुए पूरे मामले को लव ट्राएंगल बना दिया है. कई तरह के मीम्स सामने आ रहे हैं.
https://twitter.com/zkii25/status/1567048768553361409?s=20&t=G5j5GDe4jgFvSK_AZZrRDg
भारत-पाकिस्तान मैच में शामिल होने को लेकर उर्वशी (Urvashi Rautela) पहले ही ट्रो ल हो चुकी हैं. ऋषभ (Rishabh Pant) की खराब परफॉर्मेंस को लेकर लोगों ने उर्वशी को जिम्मेदार ठहराया था. यहां तक कि पंत के लिए उन्हें पनौती तक करार दे दिया था. यह भी कहा गया कि अपना करियर तो चला नहीं, पंत का तो करियर खराब मत करो. उर्वशी और पंत के बीच का विवाद तो जगजाहिर हो चुका है. सोशल मीडिया पर दोनों कई बार एक दूसरे पर तंज कसते नजर