शुक्रवार सुबह रुड़की के पास नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झील के पास मोड़ पर सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें सिर, पैर और पीठ पर चोटें आई हैं.
पंत के एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमी उनके लिए काफी परेशान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वो सभी पंत के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए प्रार्थना की. हालांकि उर्वशी अपने पोस्ट की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं. लोग उनके पोस्ट को लेकर उन्हें ट्रोल करते हुए ‘नागिन’ कह रहे हैं.
बता दें कि उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी एक खूबसूरत शेयर की हैं. हालांकि उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए अपने पोस्ट के कैप्शन में ऋषभ पंत का नाम नहीं लिखा है, लेकिन कुछ ह्वाइट हार्ट और बर्ड इमोजी के साथ लिखा ‘दुआ कर रही हूं’ (Praying). हालांकि सोशल मीडिया का कहना है कि उर्वशी ने ये पोस्ट ऋषभ के लिए ही पोस्ट किया है.
क्योंकि उनका पोस्ट ऋषभ पंत के एक्सिडेंट के थोड़ी बाद शेयर किया गया है.उर्वशी रौतेला का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. कई लोगों को उनके पोस्ट पर ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए देखा गया.
जबकि कई लोग उर्वशी को उनकी फोटो के लिए ट्रोल कर रहे हैं.एक यूजर ने उर्वशी के पोस्ट पर लिखा- ”इधर ऋषभ का एक्सिडेंट हुआ पड़ा और तुझे सजने की पड़ी है.” एक ने उर्वशी के लुक को लेकर लिखा है- ”नागिन हो क्या?” . कुछ ऐसा ही एक तीसरे यूजर भी लिखा ”नागिन”.