Ranveer Singh Photoshoot: रणवीर सिंह ने हाल ही में फोटोशूट कराया है. उसके बाद से ही चारों तरफ खलबली मजी हुई है. मामला तो एफआईआर तक भी पहुंच चुका है.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने जबसे न्यू”ड फोटोशूट कराया है, तबसे एक नए बवाल ने जन्म ले लिया है. रणवीर सिंह हर दिन एक नई परेशानी का सामना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने रणवीर के फोटोशूट (Ranveer Photoshoot) के अगेंस्ट में जाकर बयान दिया, तो वहीं कुछ सेलेब्स उन्हें सपोर्ट भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसी लिस्ट में अब उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम भी शामिल हो चुका है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद ने रणवीर सिंह के फोटोशूट और उनके खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर (FIR) पर बयान दिया है.
उर्फी (Urfi) ने रणवीर (Ranveer) को सपोर्ट करते हुए अब उस एनजीओ पर सवाल खड़ा कर दिया है, जिसने एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. Urfi ने रणवीर का खुलकर स्पोर्ट किया। रणवीर सिंह ने हाल ही में फोटोशूट कराया है. उसके बाद से ही चारों तरफ खलबली मजी हुई है. मामला तो एफआईआर तक भी पहुंच चुका है.
उर्फी ने रणवीर के फोटो शूट पर बात करते हुए कहा है कि एनजीओं के लोगों का कहना है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इस फोटो के जरिए महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में मैं उन लोगों को ये याद दिलाना चाहती हूं कि जब औरतों को ट्रो”ल किया जाता है तो ये लोग कहां गायब हो जाते हैं. रणवीर जितना ट्रो”ल किए जा रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा एक महिला को ट्रो”ल किया जाता है.