उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक ओर जहां अपने बोल्ड अंदाज को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं तो वहीं वो अपनी बेबाकी से भी मुंहतो,ड़ जवाब देती हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उर्फी जहां उनके कपड़ों पर कमेंट को लेकर पैपराजी पर ही भ,ड़,क गईं तो वहीं बाद में उन्होंने सच्चाई पता लगने पर माफी भी मांगी। इस बीच अब उर्फी ने अंजलि अरोड़ा कथित वीडियो विवाद पर रिएक्ट किया है। उर्फी ने कहा कि इंडिया में लड़कियों को ही चु,,ड़ै,,ल बना दिया जाता है।
दो साल में सब भूल जाएंगे…अंजलि अरोड़ा के कथित वीडियो पर उर्फी जावेद ने रिएक्ट किया और कहा कि लोग इसे दो साल में भूल जाएंगे। जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी ने कहा कि अगर लीक्ड वीडियो में अंजलि है भी तो वो ये कभी नहीं चाहती कि उसका वीडियो पब्लिक डोमेन में आए। अगर कोई लड़की मास्टर बे,,ट या से,,क्,,स करते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड भी करती है, और अगर वीडियो लीक हो जाता है तो वो लड़की ही पी,,ड़ि,,त होती है। लड़की ने खुद के लिए वीडियो रिकॉर्ड किया और वो नहीं चाहेगी कि दुनिया उसे देखे।
उर्फी की अंजलि को सलाह:रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी ने आगे कहा कि अंजलि ने काफी कुछ सहा है और ये वाकई काफी मुश्किल है, क्योंकि कथित तौर पर आपके प्राइवेट फोटोज और वीडियोज ली,,क हो गए हैं और हर कोई उसे देख रहा है। लोग लगातार आपको उस ही नजर से देखते हैं और आपको अंदर से फील करवाते हैं। उर्फी ने आगे अंजलि को धैर्य रखने की सलाह दी और कहा कि लोग अगले दो साल में सब भूल जाएंगे।
लड़कियों को ही चु,,ड़ै,,ल बनाया जाता है:वहीं उर्फी ने ऐसे लोगों की सोच को भी लताड़ते हुए कहा कि यहां पीड़िता को ही आरोपी बना दिया जाता है। उर्फी ने कहा कि अगर किसी लड़की का गलत होता है तो लोग उसके ही कपड़ों को उसकी वजह बताते हैं। उर्फी ने कहा, यहां में लड़कियों को ही ब्लेम करते हैं, उन्हें ही चु,,ड़ै,,ल बनाया जाता है।’ याद दिला दें कि अंजलि ने इस लीक वायरल वीडियो को फेक बताया था और कहा था कि जब लोगों को आपकी सफलता बर्दाश्त नहीं होती तो वो आपको नीचा गिराने के लिए ऐसा करते हैं।
वीडियो पर बात करते हुए रो पड़ी थीं अंजलि:बता दें कि इस मामले पर अंजलि ने सिद्धार्थ कनन से बात की थी। सिद्धार्थ ने पूछा था, 21 साल की उम्र में सफलता मिलती है, पॉप्युलैरिटी आती है लेकिन जब ऐसे वीडियो हर जगह फैल रहा है। क्या एक 21 साल की लड़की इसको सहन कर पा रही है? इस पर अंजलि ने जवाब दिया था, ‘मुझे नहीं पता है कि लोग क्या कर रहे हैं। मेरा नाम लगाकर, मेरा फोटो लगाकर कि अंजलि अरोड़ा का है, ये है वो है, मुझे नहीं पता कि क्यों कर रहे हैं। इन सभी ने तो मुझे बनाया है ना। इनकी भी फैमिली है, मेरी भी फैमिली है। मेरी फैमिली, भाई सारे वीडियोज देखती है।’ इतना बोलते-बोलते अंजलि रोने लगीं।