भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बॉलर के होश उड़ा दिया । उमेश यादव की तूफानी बेटिंग देखकर हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है । जी हां आपको बताते चले कि ये मैच किसी बड़ी टीम के बीच का नही है । ये मैच मध्यप्रदेश में हो रहे है ।
मध्य प्रदेश(Madhay Pardesh ) और विदर्भ (Virarbha) के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम ने 20 ओवर खेलने के बाद में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाये थे. विदर्भ की ओर से अक्षय (Akshay ) ने 44 रन, वानखेड़े ने 35 रन बनाये. विदर्भ की ओर से जितेश शर्मा (Jitesh Sharma ) ने सबसे अधिक 50 रन बनाये.
जितेश शर्मा ने अपनी पारी में 21 गेंदों पर 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाये. Madhya Pradesh की तरफ से अंकित ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये. मध्य प्रदेश और विदर्भ के मैच में जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एमपी की शुरुआत शानदार रही.
भारतीय तेज गेंदबाज विदर्भ की तरफ से उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 4 ओवर में 29 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये. वहीँ रजत पाटीदार ने एमपी की तरफ से 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 35 रन बनाये.बताते चले कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले भी बेटिंग में करिश्मा करके दिखाया है । और आज तक टीम में जगह बना लेते है । हालांकि ऑस्ट्रेलिया में चल रहे वर्ल्ड कप में वो सामिल नही है ।