भारतीय मूल के ऋषि सुनक युनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं इसकी घोषणा होते ही टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। दरअसल दोनों का चेहरा काफी मिलता-जुलता है और यही वजह है कि फैन्स ने आशीष नेहरा और ऋषि सुनक को लेकर काफी सारे Memes सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। सुनक भारतीय मूल के पहले यूके प्रधानमंत्री होंगे। सुनक को आज ही प्रधानमंत्री पद की शपथ लेनी है।
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले हिं,दू प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। आज ही उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। ऋषि के सियासी करियर की तरह उनकी लव स्टोरी भी काफी सफल रही है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षता के प्रति ऋषि इतने आकर्षित थे कि उन्होंने उनके साथ क्लास करने के लिए कई बार अपनी क्लास की टाइमिंग को भी स्विच कर लिया करते थे। अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए ऋषि ने इस बात का खुलासा किया कि उनकी हाइट सिर्फ 5 फुट 6 इंच थी। अर्पिता लंबी थी। इसके बाद अर्पिता ने हाई हील वाली सैंडल पहनना छोड़ दिया। ऋषि सुनक ने कहा, ‘मैं अविश्वसनीय रूप से इसके लिए अर्पिता का आभारी हूं कि 18 साल पहले उन्होंने ऊंची हिल वाली सैंडल पहनना छोड़ने का फैसला किया।”
अपने शाही अंदाज के लिए ब्रिटेन में मशहूर हुए ऋषि सुनक
ऑक्सफोर्ड के बाद जब ऋषि ने गोल्डमैन सैक्स में नौकरी की। इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता की मदद से दक्षिण केंसिंग्टन में 210,000 पाउंड में एक फ्लैट खरीदा। उनके पास अभी 55 लाख पाउंड का एक का पेंटहाउस है। यहां से प्रशांत महासागर के मनोरम दृश्य दिखाई देते हैं। इस पेंटहाउस में वह अपने परिवार के साथ कभी-कभार छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। इसके अलावा वह एक अत्याधुनिक जिम, स्विमिंग पूल और टेनिस कोर्ट के भी मालिक हैं। उनके ड्रेस को लेकर भी ब्रिटेन की राजनीति में खूब चर्चे होते रहते हैं।
आशीष नेहरा की बात करें तो उन्होंने 1999 से लेकर 2017 के बीच टीम इंडिया के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। आशीष नेहरा के खाते में तीनों फॉर्मेट में क्रम से 44, 157 और 34 विकेट दर्ज हैं। 1 नवंबर 2017 को आशीष नेहरा ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।