साल 2000 में आई आमिर खान की फिल्म मेला के विलेन का किरदार आज भी लोगों के दिमाग में बैठा हुआ है। फिल्म में गुज्जर सिंह नाम के इस विलेन ने पूरे गांव में दहशत फैला रखी थी।
इस फिल्म में आमिर के भाई फैजल ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में विलेन का यह रोल करने वाला एक्टर का किरदार आमिर पर भारी पड़ा। रातों-रात अपनी खलनायकी से फेमस होने वाले इस एक्टर का नाम टीनू वर्मा है।
टीनू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1993 में आई सुपरहिट फिल्म आंखें से की थी। टीनू वर्मा ने तो वैसे कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान फिल्म मेला में जबरदस्त रोल प्ले करने के चलते मिली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी।
टीनू ने फिल्म राजा हिंदुस्तानी, शोला और शबनम, गदर, बाज और गुलामी जैसी फिल्मों में भी अपनी खलनायकी डर पैदा किया था। लेकिन फिर टीनू फिल्मों से गायब हो गए।टीनू का नाम 2013 में तब फिर उछला जब उन पर आ,रोप लगा कि उन्होंने अपने भाई पर धारदार तलवार से ह,मला किया।
झगड़े की वजह पुश्तैनी संपत्ति विवाद था। दरअसल, टीनू और उनके सौतेले भाई मनोहर के बीच लंबे समय से गोरेगांव स्थित पैतृक फॉर्महाउस को लेकर विवाद चल रहा था। ह,मला करने के बाद टीनू फरार हो गए।
इससे पहले टीनू ने जुलाई, 2013 में ही सौतेले भाई महेन्द्र वर्मा से मा,रपीट की थी। हालांकि कुछ दिनों बाद ही टीनू को पुलिस ने गिर,फ्तार कर लिया था। एक एक्टर होने के साथ-साथ एक्टर स्टंटमैन भी हैं। उनको बेस्ट एक्शन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। यहां तक कि उन्होंने कई सीरियल्स में भी काम किया है।
इतनी ही नहीं उन्होंने अपने फिल्मी करियर में निर्देशन में भी हाथ आजमाया। टीनू ने फिल्म मां तुझे सलाम (2002), बाज (2003), राजा ठाकुर (2006) , दिस वीकेंड (2012) और गुलामी (2015) जैसी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है।