सुशांत सिंह राजपूत की मौ,त के ढाई साल बाद यह अभी तक गुत्थी बनी हुई है। मुंबई पु,लिस ने इसे आ,त्महत्या करार दिया था और परिवार ने ह,त्या का शक जताया था। अब इस मामले में नया मोड़ आया है।
सुशांत सिंह का पो,स्टमॉर्टम करने का दावा करने वाले रूपकुमार शाह ने बताया है कि एक्टर ने आ,त्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी ह,त्या हुई थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि इसे लेकर उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से अपनी बात भी कही थी और नियम के मुताबिक पो,स्टमॉर्टम को रिकार्ड करने के लिए भी पूछा था
लेकिन उन्होंने कहा कि तस्वीरें लेकर श,व पुलिस को सौंप दो। हालांकि, रूपकुमार शाह पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम में शामिल थे या नहीं, इसको लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। 14 जून 2020 को सुशांत का श,व उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में पाया गया था।
पहले इस मामले की जांच मुंबई पु,लिस कर रही थी। बाद में केस सीबीआई को दे दिया गया। अभी तक इस मामले की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। दो दिन पहले सुशांत के पिता के के सिंह ने एक टीवी चैनल से कहा था, ‘मेरा बच्चा आ,त्महत्या नहीं कर सकता है।
वह बुजदिल नहीं, हिम्मतवाला तेज-तर्रार था। उसका वैसा स्वाभाव नहीं था कि आ,त्महत्या करे। हम बचपन से उसे देख रहे हैं और हमें पता है कि वो कितना बहादुर और बोल्ड इंसान था। कैसे मान लें कि उसने आ,त्महत्या की?’ उन्होंने उम्मीद जताई थी, ‘सुशांत के मामले में अब लगता है कि प्रगति होगी।
पहले सरकार दूसरी थी लेकिन इस सरकार में जांच में सहूलियत होगी। अब लगता है कि जांच सही दिशा में जाएगी।‘गर्दन पर दो-तीन निशान थे’मुंबई के कूपर अस्पताल के मॉर्चरी सर्वेंट रूपकुमार शाह ने टीवी 9 चैनल से बात करते हए कहा, ‘जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई तब हमें पो,स्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल में पांच श,व मिले थे।
उन 5 श,वों में से एक वीआईपी श,व था। जब हम पोस्ट,मॉर्टम करने गए तो पता चला कि वह सुशांत थे और उनके शरीर पर कई निशान थे। उनकी गर्दन पर भी दो-तीन निशान थे। पोस्ट,मॉर्टम रिकॉर्ड करने की जरूरत थी, लेकिन उच्च अधिकारियों ने केवल शरीर की तस्वीरें लेने के लिए कहा था।
हमने आदेश के मुताबिक वही किया।‘’यह सु,साइड नहीं, म,र्डर है’वह आगे कहते हैं, ‘जब मैंने पहली बार सुशांत का श,व देखा तो मैंने तुरंत अपने सीनियर्स को बताया कि मुझे लगता है कि यह आ,त्महत्या नहीं ह,त्या है। मैंने उनसे यहा तक कह दिया कि हमें नियम के मुताबिक काम करना चाहिए। हालांकि मेरे सीनियर्स ने मुझे कहा कि जितनी जल्दी हो सके तस्वीरें लो और श,व पुलिस को दे दो।
यही वजह थी कि रात में पो,स्टमॉर्टम किया गया।’दूसरी तरफ सुशांत के पोस्ट,मॉर्टम करने वाले डॉक्टर सचिन सोनावाने ने कहा है कि रूपकुमार शाह उनकी टीम का हिस्सा नहीं थे।पिता ने ह,त्या की कही बात बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने आ,रोप लगाया था
कि उनके बेटे की ह,त्या हुई है और इस ह,त्या में रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। मामले में रिया चक्रवर्ती से जांच एंजेसियों ने पूछताछ की थी। सीबीआई के साथ इस जांच में प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी शामिल है। केस सीबीआई के पास है और अभी तक जांच एजेंसी ने मौ,त की वजह का खुलासा नहीं किया है।