फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुज़र हुए लगभग ढाइ साल हो गए हैं.सुशांत भले ही चले गए, लेकिन उनके फैन और उनके परिवार की ज़िंदगी में वो आज भी बसे हुए हैं.
परिवार अभी तक सुशांत की यादों को स सहेजे हुआ है. इस बीच राजपूत परिवार को एक और बड़ा झटका लगा है. सुशांत सिंह का पालतू कुत्ता फज (Fudge Dies) ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने फज के मौ,त की खबर दी है.
उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें सुशांत और फज की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत दूर चले गए फज. जन्नत में तुम अपने दोस्त के पास चले गए. हम भी जल्द आएंगे. तब तक के लिए…दिल टूट गया है.
‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. वो अपने बांद्रा के फ्लैट पर मृत पाए गए थे. शुरुआती जांच में माना गया है कि उन्होंने सु,साइड किया था. हालांकि अभी भी इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में ड्रग्स ऐंगल से भी जांच हुई और सुशांत की करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती को जेल तक जाना पड़ा. हालांकि मौ,त के कारण का अब तक पता नहीं चल पायाहै.
सुशांत के फैन हुए इमोशनल सुशांत के बाद उनके प्यारे फज की मौ,त से एक्टर के फैन भी दुखी हो गए हैं. प्रियंका के पोस्ट पर वो लगातार कमेंट कर अपनी भावनाएं ज़ाहिर कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, ‘दी, प्लीज़ आप मजबूत बनी रहिए…समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या कहूं. ये खबर दिल तोड़ देने वाली है…
https://twitter.com/withoutthemind/status/1615070196024348673?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1615070196024348673%7Ctwgr%5E12ff09dc5778678244a1dac187f2e3bec19730f2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
मैं इसे झेल नहीं पा रही…लेकिन इसमें खुशी की बात ये है कि वो अब अपने दोस्त के साथ खुशी खुशी हमेशा रहेगा.’एक फैन ने लिखा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि ये बॉन्ड जन्नत में भी ऐसा ही रहेगा.’ एक ने लिखा, ‘दिल तोड़ने वाली खबर है ये. फज अब तुम हमारे सुशांत के साथ जन्नत में हो.’