करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) का नया एपिसोड आने वाला है. शो के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है.
शो में इस हफ्ते गौरी खान (Gauri Khan), माहीप कपूर (Maheep Kapoor) और भावना पांडे (Bhavna Panday) आने वाली हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करने वाली हैं. करण तीनों से उनकी फैमिली के बारे में कई बातें पूछने वाले हैं.
करण गौरी खान से शाहरुख और बेटी सुहाना के बारे में कई बातें पूछने वाले हैं. गौरी शो में बेटी सुहाना को डेटिंग टिप्स देती नजर आ रही हैं.कॉफी विद करण 7 का प्रोमो करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये सारी फैबुलस लेडीज हॉट कॉफी बिखेरने के लिए तैयार हैं.
सुहाना को दी ये डेटिंग टिप्स वीडियो में करण जौहर गौरी से पूछते हैं कि वह अपनी बेटी सुहाना को क्या डेटिंग टिप्स देना चाहेंगी. इस पर गौरी कहती हैं- ‘कभी भी दो लड़कों को एक समय पर डेट मत करना.’ गौरी की ये बात सुनकर करण जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
करण जौहर गौरी से पूछते हैं कि अगर आपको शाहरुख के साथ अपनी लव स्टोरी को किसी फिल्म का टाटइल देना होगा तो वह क्या होगा? इसके जवाब में गौरी कहती हैं- ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. मुझे वो फिल्म बहुत पसंद है.
These fabulous ladies are all set to spill some piping hot Koffee!
#HotstarSpecials #KoffeeWithKaranS7, Episode 12 streaming from this Thursday 12am only on Disney+ Hotstar.@DisneyPlusHS @gaurikhan @maheepkapoor @bhavanapandey @apoorvamehta18 @aneeshabaig @jahnvio @Dharmatic_ pic.twitter.com/DXdM5EH3SC— Karan Johar (@karanjohar) September 19, 2022
‘माहीप कपूर ऋतिक रोशन के साथ करना चाहती हैं काम करण जौहर माहीप कपूर से पूछते हैं कि अगर आपको कोई फिल्म ऑफर हो तो आप किस एक्टर के साथ काम करना चाहेंगी. इसके जवाब में माहीप कहती हैं- मुझे लगता है मेरी और ऋतिक रोशन की जोड़ी साथ में शानदार लगेगी. माहीप की बात सुनकर करण कहते हैं कि-ये बात कहने के लिए आपमें बहुत गट्स हैं.