दिल्ली के दर्दनाक कंझावला केस (Kanjhawala case) में जान गंवाने वाली अंजलि के परिवार की मदद करने के लिए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आगे आए हैं. शाहरुख खान के एनजीओ (NGO) मीर फाउंडेशन (Meer Foundation) की तरफ से अंजलि के परिवार को आर्थिक मदद दी गई है.
शाहरुख के NGO ने डोनेट की राशि
इंडिया टुडे के तुषार जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को एक बड़ी राशि डोनेट की है. हालांकि, कितनी रकम दी गई है इसका खुलासा नहीं किया गया है. अंजलि अपने घर में अकेले कमाने वाली लड़की थी, जिससे उनके परिवार का खर्चा चलता था. मीर फाउंडेशन ने ये मदद अंजलि सिंह की मां, जिन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें हैं, और उनके भाई-बहन के लिए की है.
शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन अपने पिता मीर ताज मोहम्मद के नाम पर शुरू किया था. इस NGO का मकसद जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है. ये फाउंडेशन महिलाओं का सशक्त करने के लिए काम करता है. इससे पहले भी मीर फाउंडेशन की ओर से कई वंचित महिलाओं और बच्चों की मदद की गई है.
दिल्ली का दर्दनाक कंझावला केस
दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 साल की अंजलि का शव 1 जनवरी को सुबह करीब 4 बजे सड़क पर मिला था. इससे थोड़ी दूर पर पुलिस ने अंजलि की दुर्घ,टनाग्रस्त स्कूटी बरामद की थी. पुलिस के मुताबिक अंजलि का कार से एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद वो करीब 12 किमी तक दिल्ली की सड़कों पर घि,सटती रही. इससे अंजलि की मौ,त हो गई थी.
इस मामले में पुलिस ने पहले 5 आरोपियों (मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन) को गिरफ्तार किया था. साथ ही पुलिस ने कार को भी बरामद किया था, जिससे एक्सी,डेंट हुआ था. गुरुवार, 5 जनवरी को अंजलि केस में पुलिस ने बताया था कि इस मामले में 5 नहीं, 7 आरोपी हैं. यानी पुलिस ने दो नए आरोपी कार मालिक आशुतोष और अंकुश खन्ना का नाम जोड़ा था. छठे आरोपी आशुतोष की गिरफ्तारी के बाद 7वें आरोपी अंकुश खन्ना ने शुक्रवार, 6 जनवरी को सुल्तानपुरी थाने में सरेंडर कर दिया था.