हाल ही में अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम परिवार के साथ “आस्क मी एनीथिंग” सेगमेंट रखा था, जिसमें उनके फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे जिसका उन्होंने सादगी के साथ जवाब भी दिया। इस दौरान कुछ अटपटे सवाल भी एक्ट्रेस से पूछे गए जिनका जवाब भी उन्होंने बेबाकी से दिया।
एक शख्स ने सत्र के दौरान पूछा कि ‘आपके होठों का साइज क्या है? बॉ,डी शे,म करने की कोशिश करते हुए देख एक्ट्रेस ड,री नहीं बल्कि उन्होंने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा तीखे ढंग से पूछते हुए कहा कि क्या होठों का साइज होता है? इसपर शख्स की बोलती बंद हो गई।
चेन्नई में जन्मी श्रुति हासन ने 2009 में लक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसके बाद से लेकर अब तक हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की बहुत सी फिल्मों में काम किया है। श्रुति हासन (Shruti Haasan) ‘दिल तो बच्चा है
जी’ ‘वेलकम बैक’ ‘रमैया वस्तावैया’ और ‘गब्बर’ जैसी हिन्दी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं। श्रुति (Shruti Haasan) ने अपनी गाने की शिक्षा कैलिफ़ोर्निया की म्यूजिशियन इंडस्ट्री से ली हैं। (Shruti Haasan) की आवाज़ बेहद शानदार हैं।
श्रुति (Shruti Haasan) ने अपनी सिंगिंग करियर की शुरुआत महज़ छह वर्ष की उम्र से ही की थी। उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म की बात करें तो इमरान ख़ान के अपोज़िट फ़िल्म लक थी। हालांकि उनकी ये फ़िल्म चली नहीं थी बुरी तरह फ़्लॉप हो गई थी। जिसके बाद उन्होने अपना करियर टाॅलीवुड में अजमाया।
श्रुति (Shruti Haasan) के माता पिता यानी एक्टर कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। इसी बीच सारीका प्रेग्नेंट हो गई और उन्होंने बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) को जन्म दिया।
श्रुति के जन्म के बाद सारिका और कमल हासन ने शादी की। दोनो एक और बेटी अक्षरा के पेरेंट्स बने। दोनो का रिश्ता ज्यादा दिनों तक चला नहीं। साल 2005 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया!!!!….!!!!