केरल राज्य से पैदल हज यात्रा पर निकले शिहाब आज कल राजस्थान मे है जहाँ अलग अलग हिस्सो मे मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग उनका स्वागत कर रहे है,खबर है कि शिहाब ने अजमेर से गुज़रते हुवे ख्वाजा की दरगाह पर हाज़री देकर दुआ मांगी,वही अजमेर दरगाह से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो मे शिहाब अजमेर स्थित ख्वाजा की दरगाह पर हाज़री के दौरान दुआ मांगते दिखाई दे रहे है इसी बीच ख्वाजा की कब्र पर बैठा मुजावर बार बार शिहाब के सर और काँधे पर हाथ लगाता दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से शिहाब का ध्यान भटकता है और वो मुजावर को मना करते है।
बार बार मना करने के बाद जब मुजावर अपनी हरकत से बाज़ नही आया तो शिहाब ने गुस्से भरे लहजे मे कहा कि दुआ मांग रहा हु कृपया मुझे मांगने दें,वही शिहाब की बातें सुन मुजावर को गुस्सा आजाता है और वो शिहाब के जवाब से नाराज़ हो कर उसे बाहर जाने को कहते है लेकिन शिहाब के साथ मौजूद नौजवान मुजावर की इस बात का विरोध करते वीडियो मे साफ दिखाई दे रहे है।
इसी बीच वही अजमेर मे हज़ारो की भीड़ शिहाब चितोर के अजमेर मे स्वागत के लिए इकठ्ठा होती है ओर उनको हज के लिए मुबारकबाद पेश करती है देखे…..!!