पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (Sajal Aly) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. सजल बॉलीवुड में श्रीदेवी (Sridevi) की कमबैक फिल्म ‘मॉम’ (Mom) में नजर आ चुकी हैं.
सजल ने श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था. सजल कई पाकिस्तानी टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. सजल ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया है.
सजल का दिल किसी और पर नहीं बल्कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बड़े लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) पर आया है. जी हां आपने सही सुना सजल का दिल आर्यन खान पर आ गया है.
सजल ने आर्यन के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है. सजल ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में आर्यन व्हाइट टीशर्ट में पोज देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सजल ने हार्ट इमोजी पोस्ट की और शाहरुख खान का गाना ‘हवाएं’ बैकग्राउंड में लगाया है.
सजल के पोस्ट के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं. सजल ने इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी के अलावा कुछ और लिखा नहीं है. आर्यन और एक्ट्रेस के बीच कुछ चल रहा है. हालांकि अभी तक आर्यन ने कुछ भी सजल को लेकर कुछ पोस्ट नहीं किया है.बॉलीवुड सेलेब्स के साथ दोबारा करेंगी काम वर्कफ्रंट की बात करें तो सजल एक बार फिर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम करती नजर आएंगी.
वह शेखर कपूर के डायरेक्शन में बनीं फिल्म ‘वॉट्स लव गॉट टू डू विद इट’ में नजर आएंगी. इस फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में हुआ है. इस फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरें सजल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
सजल ने बॉलीवुड में साल 2017 में आई फिल्म मॉम से कदम रखा था. उन्होंने फिल्म में श्रीदेवी की फिल्म आर्या का किरदार निभाया था. सजल ने साल 2020 में अपने बॉयफ्रेंड और को-स्टार अहाद रजा मीर से दुबई में शादी कर ली थी.