Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन 2 नवंबर को है. लेकिन उससे पहले ही उनके घर मन्नत के बाहर बड़ी संख्या में फैंस का इकट्ठा होना शुरू हो गया है.
शाहरुख खान के लिए प्यार बेशुमार:वीडियो में फैंस अपने फेवरेट किंग खान की एक झलक पाने के लिए उनके बंगले के बाहर बड़ी संख्या में सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर वीडियो शेयर करने वाले फैन ने लिखा, ‘ स्ट्रेट फ्रॉम मन्नत शाहरुख खान के लिए प्यार, बेशुमार.’
Straight from #Mannat
Shah Rukh Khan ke liye pyaar, beshumaar.❤@iamsrk @teamsrkfc#SRK #SRKBirthday #ShahRukhKhan #KingKhan #SRKBirthdayCDP pic.twitter.com/VihhgvDl9i— Zain SRKian (@iam_zain_srkian) October 30, 2022
SRK के बर्थडे पर ‘पठान’ का टीज़र हो सकता है रिलीज
इस बीच ये भी खबर आ रही है कि शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ का टीज़र उनके बर्थडे पर ही रिलीज किया जाएगा हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनआउंसमेंट या कंफर्मेशन नही की गई है. बता दें कि शाहरुख खान को आखिरी बार स्क्रीन पर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ देखा गया था. वहीं चार साल बाद वह ‘पठान’ के साथ कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार निभात नजर आएंगे. ये फिल्म जनवरी 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
SRK की अपकमिंग फिल्में:इसके अलावा, बॉलीवुड के बादशाह तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ और विजय सेतुपति, नयनतारा और सान्या मल्होत्रा की को-स्टारर एटली की ‘जवान’ में भी नजर आएंगे.