बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते दिन अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर शाहरुख ने फैंस को रिटर्न गिफ्ट देते हुए
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का टीज़र जारी किया. वहीं बादशाह का बर्थडे खास बनाने के लिए दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर एक बार फिर उन्हें बर्थडे की बधाई दी गई. बता दें कि ये लगातार पांचवी बार शाहरुख को बुर्ज खलीफा पर बर्थडे विश किया गया है.
बुर्ज खलीफा ने फिर किया शाहरुख को बर्थडे विश दुबई की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक बिल्डिंग को ‘वी लव यू’ मैसेज के साथ लाइटनिंग किया गया था. साथ ही बिल्डिंग पर शाहरुख की एक इमेज भी दिखाई गई थी.
इसके अलावा वहां शाहरुख की फेमस फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का गाना “तुझे देखा तो” भी प्ले किया गया था. बता दें कि ये पांचवी बार है जब शाहरुख बुर्ज खलीफा पर दिखाई दिए हैं. साल 2021 में बुर्ज खलीफा ने शाहरुख को उनके 56वें जन्मदिन पर सम्मानित किया था.
वहीं बात करें शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के टीजर की तो, इसमें शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए है.
#BurjKhalifa lights up in celebration of the birthday of the great bollywood star, Shah Rukh Khan’s! Lets wish him a Happy Birthday pic.twitter.com/1Q55agSjXa
— Burj Khalifa (@BurjKhalifa) November 2, 2022
फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है. टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा कि, “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिये.#पठान टीज़र आउट नाउ!..बता दें कि शाहरुख इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं.
Apni kursi ki peti baandh lijiye…#PathaanTeaser OUT NOW! Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. @deepikapadukone | @TheJohnAbraham | #SiddharthAnand | @yrf pic.twitter.com/eZ0TojKGga
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2022
ऐसे में फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर टीजर को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पठान’ की कहानी एक रॉ एजेंट कोडनेम पठान के इर्द-गिर्द घूमती है, ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.