रोजाना सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है हर दिन कुछ न कुछ अजीब चीज़े हम सब देखते है ।लेकिन परेशानी का पता नही कब ओर कहा से आजाए ।आज के दौर में लड़कियों का घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है ।ऐसे में अगर किसी लड़की को कोई ऐसा नंबर प्लेट मिल जाये जिस में से’क्स शब्द बन रहा हो तो उसका बहार निकलना ओर भी मुश्किल हो जाता है.
कभी सुना है कि RTO की ओर से जारी वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के कारण किसी को मजबूरन अपना वाहन ही चलाना छोड़ना पड़े? भले ही, यह बात आपको अजीब लग रही हो। लेकिन ऐसा हुआ है। दरअसल, दिल्ली में एक परिवार ने स्कूटी खरीदी थी।
लेकिन जब उन्हें आरटीओ की तरफ से रजिस्ट्रेशन नंबर मिला तो वह परेशान हो गए। क्योंकि नंबर की यह सीरीज इतनी ‘अटपटी’ है कि लड़की के लिए नंबर प्लेट के साथ अपना टू-व्हीलर घर से बाहर लेकर निकलना परेशानी का सबब बन गया!
रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ दिल्ली RTO की ओर से वाहनों के लिए DL3C और DL3S सीरीज के नंबर जारी किए जाते हैं। इसी कड़ी में पिछले महीने DL 3S EX सीरीज के नए नंबर जारी हुए।
दिल्ली महिला आयोग ने शनिवार को परिवहन विभाग को नोटिस जारी कर एक वाहन पंजीकरण संख्या में बदलाव करने मांग की जिसमें ‘से’क्स’ शब्द का उपयोग किया गया है. लेकिन आरटीओ विभाग की तरफ से इसे बदलने के लिए कोई भी प्रावधान नही है और आगे उन्होंने बताया कि इस सीरीज के नंबर लगभग दस हजार गाड़ियों को दिए गए है।जिसे बदला नही जा सकता।