भले ही भारतीय टीम में जगह बना पाने में नाकाम रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इससे उनके घेरलू क्रिकेट के परफॉर्मेंस पर तनिक भी फर्क नहीं पड़ा है. अब सऱफराज ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को यहां मुंबई की तरफ से दिल्ली के खिलाफ शतक जमाया. मुंबई के इस युवा बल्लेबाज का रणजी ट्रॉफी में इस सत्र में यह तीसरा शतक है.
जिससे उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश की है. मुंबई की टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले पहली पारी में 293 रन बनाकर आउट हो गई. उसकी पारी की विशेषता सरफराज खान के 125 रन रहे.
सरफराज ने शतक जमाने के बाद जिस जोशिले अंदाज में जश्न मनाया उसे देखकर यह समझा जा सकता था कि भारतीय टीम में चयन न होने के बाद वो कितने गुस्से में हैं. शतक लगाने के बाद एक ओर सरफराज ने सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में रिएक्ट किया तो वहीं दूसरी ओर मुंबई टीम के कोच अमोल मजूमदार (coach Amol Muzumdar) ने जिस अंदाज में बैटर को सम्मान किया, वो देखने लायक था.
दरअसल, जैसे ही सऱफराज ने शतक लगाया तो पूरा ड्रेसिंग रूम झूम उठा, वहीं, टीम के कोच अमोल मजूमदार अपने जगह से खड़े हुए और अपनी हैट उतारकर सरफराज के सामने झुक गए. सऱफऱाज को कोच ने यह सम्मान देकर दुनिया को दिखाया है कि आने वाले समय में सरफराज कितने बड़े बैटर बन सकते हैं. मजूमदार द्वारा सरफराज को दिए गए ऐसे सम्मान की अब खूब चर्चा हो रही है.