सोशल मीडिया पर यंग एक्ट्रेस की बचपन की एक तस्वीर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। इस पिक्चर को देख एक्ट्रेस को पहचान पाना मुश्किल है।सैफ अली खान की बड़ी बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi) फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही अपने पोस्ट से अपनी ऑनलाइन फैमिली को सरप्राइज देने से कभी नहीं चूकती हैं। उनकी इंस्टाग्राम टाइमलाइन पटौदी परिवार की अनमोल यादों का एक हिस्सा है। सबा को अपने सभी भतीजियों और भतीजों की तस्वीरें क्लिक करना बेहद पसंद है और वो अपनी हर एक क्लिक को फैंस के साथ साझा कर उन्हें विजुअल ट्रीट देती देखी जाती हैं।
सबा पटौदी ने शेयर की सारा अली खान की तस्वीर: सबा अली खान ने सारा अली खान (Sara Ali Khan) की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली की बचपन की झलक देखने को मिल रही है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने सारा की बचपन की तस्वीर पोस्ट की है। फोटो शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा,’ये मेरी बेहतरीन फोटोग्राफी मोमेंट्स में से एक है।
सबा ने तस्वीर पर आंटी लाइफ का स्टिकर इस्तेमाल किया है। फोटो में सारा पिंक कलर के साटन सूट में अपनी बुआ की क्लिक के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में सारा बहुत ही क्यूट लग रही हैं। सबा अक्सर अपनी फैमिली की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। फैंस बेसब्री से सबा की इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट का वेट करते हैं क्योंकि उनको पटौदी परिवार की प्यारी सी झलक देखने को मिलती है।
अपने परिवार की अनदेखी तस्वीरें शेयर करती हैं सबा: हाल ही में उन्होंने भाई सैफ अली खान और बहन सोहा अली खान और उनके परिवार के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘पलों को कैप्चर करना…. यह सही होना जरूरी नहीं है ..सिर्फ ये मायने रखता है कि हम साथ हैं।’ जुलाई में उन्होंने अपने भतीजे जहांगीर अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा,’जेह बाबा एन बुआ जान….जेह कैमरे की तरफ नवाबों की तरह देख रहा है। सबा को हाल ही में अपने माता-पिता की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करने के लिए ट्रोल किया गया था। उन्हें अपने फैंस से ये तस्वीर शेयर करने के लिए मिक्स्ड रिस्पान्स मिला ,जहां कुछ लोगों ने तस्वीर को पसंद किया, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
इन फिल्मों में जल्द नजर आएंगी सारा: सारा अली खान आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आई थीं। उन्होंने ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2022 में ‘अतरंगी रे’ के लिए ब्रेक थ्रू परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर फीमेल का अवॉर्ड जीता है। अपनी अगली फिल्म में सारा विक्की कौशल के साथ लक्ष्मण उत्तेकर की रोम-कॉम में दिखाई देंगी। और ये फिल्म दोनों की साथ में पहली फिल्म है। इसके अलावा एक्ट्रेस फिलहाल ‘गैसलाइट’ की शूटिंग कर रही हैं। जिसे पवन कृपलानी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी भी मेन रोल में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग का पहला पार्ट गुजरात में शूट हुआ ,और सारा और विक्रांत इसकी शूटिंग के लिए कुछ हफ्तों के लिए वहां गए थे।