सलमान खान को इस दुनिया मे ज्यादातर लोग जानते है वो बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है।लेकिन दोस्तो सलमान खान के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट चुका है ।उनको लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जो फेन्स को झझोड़ कर रख रही है।उनको सुपरस्टार बनाने वाले उनके करीबी ओर एक सबसे अच्छे दोस्त का निधन 86 साल की उम्र में हो गया है।
वो अब हमारे बीच नही रहे।हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर सावन कुमार टाक का गुरुवार को निधन हो गया है. लंबे समय से बीमार चल रहे सावन कुमार ने 25 अगस्त को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. सावन कुमार की मौत की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग शोक जता रहे हैं.
इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सावन कुमार के देहांत पर दुख जताया है. साथ ही उन्हें खास अंदाज में श्रद्धाजंलि अर्पित की है सलमान ने सावन कुमार की मौत पर जताया शोक गौरतलब है कि सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए काफी जाने जाते हैं. सलमान खान जिस शख्स के साथ जुड़ जाते हैं,
उसके साथ अंतिम वक्त तक खड़े नजर आते हैं. ऐसा ही नाता सलमान का सावन कुमार के साथ रहा था. जिसकी शुरुआत साल 1991 में आई सलमान कि फिल्म सनम बेवफा से हुई. दरअसल सनम बेवफा फिल्म का डायरेक्शन सावन कुमार ने किया था. जिसके तहत सलमान और सावन एक दूसरे के करीब थे.
ऐसे में अब सावन कुमार टाक के निधन पर सलमान का प्रतिक्रिया सामने आई है. सलमान खान ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सावन कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की है. सलमान ने सावन की इस थ्रोबैक फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि- रेस्ट एंड पीस मेरे प्रिय सावन जी.
आपके लिए हमेशा प्यार और सम्मान मेरे दिल में रहा. इस तरह से सलमान ने सावन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.सावन कुमार टाक बॉलीवुड में मल्टी टास्कर के नाम से भी जाने जाते हैं. क्योंकि सावन बतौर निर्माता, डायरेक्टर, लेखक और सिंगर के रूप में फेमस थे.
हालांकि डायरेक्शन के काम में सावन ने अपनी खास पहचान बनाई. इस दौरान अपने फिल्मी करियर में सावन कुमार टाक ने बतौर डायरेक्टर सौतन की बेटी, हवस, सौतन, बेवफा से वफा, सनम बेवफा, चांद का टुकड़ा जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाईं.