सलमान खान एक बहुत ही अच्छे एक्टर है । जिन्होंने इस समय पूरी दुनिया में अपना डंका बजा रखा है । हाल ही उनकी आने वाली फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च हुवा हुवा है जिसमे सल्लू भाई बहुतही जबरदस्त लग रहे है । उनके इस ट्रेलर ने आते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है ।
जैसे की आप सभी को मालूम है सलमान खान एक एक्टर के साथ साथ बढिया दरियादिली दिखाने वाले शख्स भी है । जिन्होंने इस दुनिया में न जाने कितने लोगो की मदद की है । ओर उस मदद को वो दुनिया के सामने भी नही लाते । अर्पिता उनकी छोटी बहन का नाम है
जी हाँआपको लगा होगा की ये अर्पिता कोन है ओर वो इस मुस्लिम परिवार में कैसे आयी । आपको बताता चलुकी अर्पिता को सलमान खान के पिता सलीम खान अनाथ आश्रम से लेकर आये थे । ओर उन्होंने उसे यानी अर्पिताको बेटी की तरह पाला था । कुछ साल पहले सलमान खान ओर उनके सभी भाइयो ने मिलकर अर्पिता की शादी में कोई कमी नही छोड़ी । ओर उसकी शादीबड़ी धूमदाम से की । जिसमे बॉलीवुडके सभी बड़े सितारों से लेकर टीवी के बड़े कलाकार नेता लोग भी सामिल हुए था ।
सलमान खान वेसे तो अपने साधारण तरीके से जाने जाते ही है । लेकिन उन्हें बॉलीवुड से बाहर भी लोग भाईजान के नाम से जानते है । उनका इस दुनिया में बहुत ही बड़ा नाम हुवा है ।