बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंडस्ट्री में सलमान खान का अलग रौ ब है, इसलिए इन्हें बॉलीवुड का ‘गॉडफादर’ भी कहा जाता है। बता दें कि सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को बॉलीवुड के मशहूर लेखक सलीम खान के घर पहली संतान के रूप में हुआ। सलमान खान ने वर्ष 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसमें उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था। इस फिल्म से सफर शुरू करने वाले सलमान का आज क्या कद है, वह सबके सामने है। सलमान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचरल माने जाते हैं। फैंस उनकी जिंदगी से जुड़ी बातें जानने में खूब दिलचस्पी दिखाते हैं। आज हम आपको सलमान खान की जिंदगी के 10 ऐसे सीक्रेट्स बताने जा रहे है, जो आपको शायद ही पता होंगे।
1.यह है सलमान का असली नाम:सलमान खान का असली नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। सलमान का यह नाम उनके उनके पिता सलीम खान और दादा अब्दुल रशीद खान के नाम से मिलकर बना है।
2.बीच में छोड़ी पढ़ाई?:रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है। सल्लू बचपन में काफी शरारती थे। स्कूल और घर से उनकी रोजाना शिकायतें आती थी। सलमान खान ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। उन्होंने कॉलेज छोड़ एक्टिंग की दुनिया में आने का मन बना लिया था।
3.असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरुआत:क्या आप जानते हैं कि सलमान खान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है? जी हां, फिल्म ‘फलक’ (1988) से सलमान खान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पता भी नहीं चला।
4.इस तरह हाथ लगी पहली फिल्म:इसके बाद सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करके अपने लिए काम की खोज की। वह निर्देशक जेके बिहारी के पास पहुंचे, जो उस वक्त फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ का निर्देशन कर रहे थे। सलमान गए तो थे असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मांगने, लेकिन उन्हें फिल्म में रोल मिल गया। बताया जाता है कि सलमान ने काम मांगने के लिए कभी भी अपने पिता सलीम खान के नाम का इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि उनका मानना है कि जो भी हो अपने दम पर हो।
5.इस तरह मिली ‘मैंने प्यार किया’:सलमान खान ने अपना पोर्टफोलियो कई जगह फैला रखा था। ऐसे में मशहूर फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की नजर सलमान खान के पोर्टफोलियो पर पड़ी और उन्होंने सलमान को ऑफिस बुला लिया। उस वक्त सूरज ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए एक्टर दीपक तिजोरी और पीयूष मिश्रा को लिस्ट में रखा था, लेकिन आखिर में यह फिल्म सलमान की झोली में गिरी।
6.बाजीगर’ बनने से चूके!:इसके बाद सलमान खान को फिल्म ‘बाजीगर’ ऑफर हुई, लेकिन सलमान ने फिल्म में नेगेटिव रोल करने से इनकार कर दिया और यह फिल्म शाहरुख के पाले में जा गिरी और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
7.लकी चार्म का सच:सलमान खान हर समय टर्कोइस कलर का एक ब्रेसलेट पहनकर रखते हैं। यह ब्रेसलेट उन्हें उनके पिता सलीम ने साल 2002 में दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान इसे अपना लकी चार्म मानते हैं।
8.फिल्म लेखन का शौक?:फिल्मों के अलावा सलमान खान को पेंटिंग का शौक है। उनकी बनाई पेंटिंग उनके को-स्टार और एक्टर आमिर खान भी खरीद चुके हैं। इसके अलावा सलमान गाना भी गाते हैं और फिल्में भी लिखते हैं। फिल्म ‘बाघी’, ‘चंद्रमुखी’ और ‘वीर’ सलमान ने खुद लिखी हैं।
9.गेस्ट रोल का रिकॉर्ड?:रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्मों में सबसे ज्यादा गेस्ट रोल किये हैं। सलमान का मानना है कि अगर उनके पांच मिनट के रोल से फिल्म हिट होती है तो वह इसे करने के लिए तैयार खड़े रहते हैं।
10.सोनू सूद से मांगी माफी:सलमान खान ने एक बार सोनू सूद से माफी मांगी थी। दरअसल, फिल्म ‘दबंग’ के दौरान कलाइमेक्स सीन में सलमान ने गलती से सोनू सूद की नाक पर जोर का पंच मार दिया था। इस फिल्म में सोनू सूद नेगेटिव रोल में थे। इस हादसे में सोनू की नाक टूट गई थी। सलमान ने इस गलती के लिए सोनू से माफी मांगी थी।