बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर अरबाज खान ( Arbaaz Khan ) इन दिनों ‘दबंग 4’ ( dabangg 4 ) को लेकर व्यस्त हैं। वह फिल्म के प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं। इसी के साथ वह अपनी नई वेबसीरीज ‘तनाव’ ( Tanaav ) के प्रमोशन में भी व्यस्त हैं। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह वह इंडस्ट्री में अपनी पहचान को लेकर परेशान हो गए थे।
नहीं पसंद था कोई सलमान का भाई कहे:एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अरबाज ने खुलासा किया कभी वे सलमान खान, सलीम खान और मलाइका अरोड़ा के चलते मिले टैग से बेहद परेशान हो गए थे। उन्होंने बताया, एक वक्त था,’जब मैं इसे लेकर थोड़ा सचेत और चिंतित था। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो कोई कारण दिखाई नहीं देता। इसका कोई मतलब नहीं था।यह मुझे उस वक्त परेशान करता था, जब मुझे सलीम खान का बेटा, सलमान खान का भाई और मलाइका अरोड़ा का पति कहा जाता था।’
माइंडसेट को बदलने का कोई मतलब नहीं:अरबाज ने आगे कहा कि अब वे इन सब के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, कुछ चीजें हैं, जिन्हें आप बदल नहीं सकते। लोगों के माइंडसेट को बदलने का कोई मतलब नहीं है। आपको बस अपने आप पर संयम रखना है। मुझे महसूस हुआ कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।
अरबाज का वर्कफ्रंट:गौरतलब है कि अरबाज खान ने 1996 से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने ‘प्यार किया तो डरना क्या’ ( pyaar kiya to darna kya ), ‘कयामत : सिटी अंडर थ्रेट’ ( qayamat: city under threat ), ‘भागम भाग’ ( bhagam bhaag ) , ‘फैशन’ ( fashion ) , ‘दबंग’ ( dabangg ) , ‘दबंग 2’ ( dabangg 2 ) और ‘दबंग 3’ ( dabangg 3 ) जैसी फिल्मों में काम किया।