Amrita –Saif Story: अमृता सिंह और सैफ अली खान की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात से लेकर शादी तक का किस्सा आज भी लोगों को हैरान करता है. शायद ये दोनों का प्यार ही था कि अमृता से अलग होने और करीना से शादी करने के दौरान भी सैफ को उन्हीं की चिंता खाए जा रही थी.
सैफ अली खान के बीच प्यार सिर्फ कहने को नहीं था. दोनों के बीच कुछ तो था जो इन्हें यूं साथ ले आया. हां ये बात और थी कि समय की धार ने इनके रिश्ते को कमजोर कर दिया और ये उसे बचा नहीं पाए. पर आज भी बॉलीवुड की फेमस लव स्टोरी की बात हो तो दोनों का जिक्र जरूर होता है. दोनो की पहली मुलाकात भी बेहद खास थी और इनकी शादी भी जो इन्हें छिप छिपाकर की थी. और शायद ये इनका अटूट प्यार ही था कि करीना से शादी के वक्त भी सैफ को अमृता ही चिंता खाई जा रही थी.
सैफ ने लिखा था अमृता को खत:करीना से सैफ ने 2012 में शादी की थी और अमृता से तलाक 2004 में ही ले लिया था. लेकिन जब सैफ और करीना शादी कर रहे थे तब भी उन्हें अमृता की ही याद सता रही थी और उनकी चिंता भी. लिहाजा उन्होंने कुछ ऐसा किया था जो शायद किसी को भी हैरान कर देता. उन्होंने अमृता को खत लिखकर अपने दिल के सारे जज्बात बयां कर दिए थे. वहीं अमृता भी सैफ के इस फैसले से कभी दुखी नहीं हुई बल्कि बेटी सारा को पिता की दूसरी शादी के लिए अमृता ने खुद तैयार किया था.
2004 में अलग हुए अमृता-सैफ:आपको बता दें कि बेटी सारा और बेटे इब्राहिम के जन्म तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक था लेकिन फिर ना जाने इनके बीच क्या हुआ कि प्यार का रिश्ता तनाव से भर गया. रोज-रोज घर में झ गड़े होनो लगे. छोटी छोटी बहस अब बड़ी ल ड़ाई में तब्दील होने लगी जिसके बाद एक मोड़ ऐसा आया कि सैफ ने अमृता से अलग होने का फैसला ले लिया. आखिरकार 2004 मे दोनों का तलाक हो गया. उस वक्त दोनों के बीच बात काफी बि गड़ चुकी थी लिहाजा अमृता ने सैफ को बच्चों से मिलने से भी इंकार कर दिया था.