क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े रिकॉर्ड हासिल किए हैं. ना सिर्फ क्रिकेट की पिच पर बल्कि कमाई और बिजनेस में भी सचिन तेंदुलकर बड़ा नाम हैं.
मास्टर ब्लास्टर ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा अपने आशियाने पर खर्च किया है. आइए आगे की स्लाइड्स में आपको सैर कराते हैं सचिन तेंदुलकर के घर की.क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं.
उन्होंने खूब दौलत और शौहरत कमाई है. भारत के सबसे अमिर क्रिकेटरों में उनका नाम आता है, ऐसे में अगर उनसे घर की बात करें तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि वो कितना आलीशान होगा. आइए नजर डालते है सचिन के घर की Inside फोटोज पर.
वर्ल्ड क्रिकेट के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे अमिर क्रिकेटरों में शुमार हैं. सचिन तेंदुलकर का घर बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है. सचिन इसी बंगले में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. ये घर मास्टर ब्लास्टर ने साल 2007 में 39 करोड़ रुपए में खरीदा था.
सचिन तेंदुलकर का घर अक्सर चर्चा में रहता है.सचिन के घर की कीमत है 100 करोड़ सचिन तेंदुलकर का ये घर 6000 स्कवायर फिट में बना हुआ है. अब इस पूरे घर की कीमत लगभग 100 करोड़ की है.सचिन का खूबसूरत गार्डन घर में कई फ्लोर्स हैं साथ ही दो बेसमेंट हैं.
घर में ही शानदार गार्डन भी है जिसे दुनिया भर के एक से एक नायाब पौधो से सजाया गया है.सचिन के घर में है शानदार मंदिर रीयल लाइफ में सचिन तेंदुलकर और उनका पूरा परिवार काफी धार्मिक हैं.
ऐसे में सचिन ने अपने घर का एक बड़ा हिस्सा भगवान और मंदिर को समर्पित किया हुआ है. सचिन तेंदुलकर के घर का मंदिर वाकई बेहद शानदार है. तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि सचिन तेंदुलकर के घर में इंटीरियर से लेकर फर्नीचर हर चीज बेहद खास है.