शादी एक ऐसा बन्धन है जो पहाड़ से ज्यादा मजबूत और कांच से ज्यादा कमज़ोर होता है ।जब लड़का लड़की शादी के बंधन में बंध जाते है तो वो एक दूसरे के साथ जींवन भर रहते है और
इस रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश करते है पर कभी कभी गलतफहमी की वजह से ये रिश्ते टूट जाते है। 36 साल के रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 3 मार्च 2016 को शीतल गौतम (Sheethal Goutham) से शादी की थी.
रॉबिन उथप्पा ने काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का फैसला किया था.शीतल गौतम (Sheethal Goutham) और रॉबिन बेंगलुरु के एक ही कॉलेज में थे.
शीतल इस कॉलेज में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की सीनियर थीं. सात साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. एक इंटरव्यू में शीतल ने बताया था कि उथप्पा ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था.
उथप्पा की वाइफ शीतल गौतम (Sheethal Goutham) भी स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से आती हैं. शीतल पूर्व में टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था.
शीतल के भाई अर्जुन गौतम भी टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं.शीतल गौतम (Sheethal Goutham) का हिंदू धर्म से ताल्लुक हैं, जबकि उथप्पा (Robin Uthappa) क्रिश्चियन परिवार से आते हैं.
ऐसे में इन दोनों ने 3 मार्च 2016 को पहले ईसाई धर्म के अनुसार शादी की और एक हफ्ते बाद 11 मार्च 2016 को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी.