रेखा, ये नाम सुनकर बड़े बड़े लोगों के दिल धड़क उठते हैं. लेकिन, इंडस्ट्री में एक इकलौते महानायक हैं जिनका नाम सुनकर रेखा का दिल धड़कता है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी से शायद ही कोई वाकिफ ना हो.
दोनों का एक साथ नाम सुनकर लोग प्रेम कहानियों की मिसाल दिया करते हैं. अमिताभ के प्यार में रेखा इस कदर दीवानी हैं कि आज भी दोनों की अक्सर इस टॉपिक पर लोग खुलकर बात भी करते हैं. आज रेखा अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर रेखा की जिंदगी के उन दिलचस्प किस्सों के बारे में बताएंगे,
जिनसे कहीं ना कहीं तो लोग रूबरू हैं लेकिन वाकिफ शायद कुछ ही लोग होंगे.68 साल की उम्र में भी बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा अपने हुस्न से आज कल की अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं. इतना ही नहीं, लोग उन्हें अपना लीजेंड भी मानते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ नाम जुड़ने पर किसी भी शो में रेखा की चेहरे की रौनक देखने लायक होती है.
कहा जाता है कि रेखा अपनी मांग में सिंदूर भी बिग बी के ही नाम का भरती हैं. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो रेखा ही बता सकती हैं. रेखा और अमिताभ की जोड़ी गुजरे दौर की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक रही है.इतना ही नहीं, रील लाइफ में एक दूसरे के साथ रोमांस करते करते दोनों रियल लाइफ में कब नजदीक आ गए इस बात का अंदाजा शायद उन्हें भी नहीं था.
रिपोर्ट्स की मानें तो जितना रेखा अमिताभ के लिए पागल थीं उतना ही अमिताभ भी रेखा पर मरते थे लेकिन, आखिर में पहले से शादीशुदा अमिताभ ने अपनी गृहस्थी बचाना ही ज्यादा सही समझा और रेखा से दूरी बना ली.लेकिन आज हम आपको रेखा के ऐसे राज के बारे मे बताने जा रहे है जिसे सुनकर आपको अपने कानो पर यकीन नही हो पायेगा।
रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट रही है। दोनों का नाम हमेशा ही जोड़ा जाता रहा है लेकिन पर्दे की ये जोड़ी रियल लाइफ जोड़ी ना बन सकी। यह भी अजीब इत्तेफाक है कि रेखा का जन्मदिन अमिताभ बच्चन के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले पड़ता है। तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकीं रेखा ने कुछ फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन भी दिए,
लेकिन उनकी जिंदगी का पहला कि,सिंग सीन काफी भयानक रहा था।रेखा की जिंदगी से जुड़ी इस घटना का जिक्र उनके जीवन पर लिखी गई किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में आता है। फिल्म का नाम था अनजाना सफर और तब रेखा की उम्र महज 15 साल थी। जानकारी के मुताबिक फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में डायरेक्टर राजा नवाथे थे
और रेखा को विश्वजीत के साथ एक किसिंग सीन शूट करना था। विश्वजीत ने रेखा को बाहों में भर लिया राजा नवाथे ने फिल्म के इस सीन के बारे में रेखा को कुछ नहीं बताया था। कुल मिलाकर यह सीन बिलकुल अचानक शूट किया जाना था। राजा नवाथे ने एक्शन बोला और विश्वजीत ने रेखा को अपनी बाहों में भर लिया।
रेखा यह सब देखकर हक्की-बक्की रह गई थीं। कैमरा इस सीन को रिकॉर्ड करता रहा और जब डायरेक्टर ने कट बोला तो सभी लोगों ने तालियां बजाईं। हालांकि जब सभी ने रेखा की तरफ देखा तो उनकी आंखों में आंसू थे। जाहिर तौर पर यह अचानक किया गया शूट रेखा को पसंद नहीं आया था। रेखा ने इंडस्ट्री में बहुत कम उम्र में कदम रखा था
और निजी जिंदगी से लेकर वर्क फ्रंट तक तमाम चीजों को लेकर वह सुर्खियों में बनी रहीं। जहां तक बोल्ड सीन्स का सवाल है तो आगे चलकर रेखा ने इस तरह के तमाम सीन किए जिन्हें लेकर वह सुर्खियों में रहीं।