मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की खूबसूरती और यहां की जंगल सफारी बेहद रास आई है। इसी वजह से वे बार-बार यहां सैर सपाटे के लिए पहुंच रही हैं। इस बार उनकी जंगल सफारी में प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह और उनका परिवार भी शामिल हुआ। भोपाल में अंतरराष्ट्रीय वन मेले में हुए कार्यक्रम के बाद रवीना के साथ वन मंत्री शाह अपने परिवार को लेकर सीधे एसटीआर पहुंचे थे।
रवीना ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की वादियों में जंगल सफारी कर वन्यप्राणियों का दीदार किया। उन्हें इस ट्रिप में भी 2 बार अलग-अलग लोकेशन पर बाघ नजर आए। इसके वीडियो भी उन्होंने शेयर किए हैं। रवीना के साथ मप्र के वन मंत्री विजय शाह, उनकी पत्नी भावना शाह, बेटे दिव्यादित्य शाह और बहू पद्मिनी भी साथ रहे।
गोपनीय रहा दौरा
रवीना और वनमंत्री का यह टूर बेहद गोपनीय रहा। अमले ने मंत्री जी के लिए सारे वीआइपी इंतजाम किए थे, लेकिन किसी को इस ट्रिप की आधिकारिक जानकारी नहीं थी। रवीना ने इस यात्रा के लिए विजय शाह और उनके परिवार का आभार जताते हुए लिखा कि मप्र वनमंत्री, डॉ. कुंवर विजय शाह को इस अद्भुत यात्रा के आयोजन के लिए धन्यवाद। प्रिय भावना शाह, कुंवर दिव्यादित्य और पद्मिनी को भी सफारी में साथ देने के लिए धन्यवाद।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) बीते 3 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में अपना 48वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उनके दोस्तों और परिवार ने पूरे दिन उनके लिए ढेर सारे सरप्राइज प्लान किए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को अपने दिन भर के खास पलों के बारे में बताया। इस रील में एक्ट्रेस को सिंपल और ब्यूटीफुल लुक में नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में रवीना को उनके पति अनिल थडानी और बेटी राशा थडानी और अपनी टीम के साथ सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है। रवीना भी बर्थडे पर फैमिली से मिले प्यार को देखकर सरप्राइज हो जाती हैं। रवीना को बर्थडे पर जूही चावला, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित सहित इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने शुभकामनाएं भेजीं।