मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं।उन्होंने बुधवार सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू ने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही अस्पताल में भर्ती राजू ने एक महीने से ज्यादा समय तक जिंदगी के लिए जंग लड़ी।
लेकिन, 21 सितंबर को वह इस जंग में हार गए। कॉमेडियन के जाने से हर कोई गमगीन है। सभी अपने चहेते सितारे को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर राजू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आया यह वीडियो राजू श्रीवास्तव का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है।
वीडियो में वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में मस्ती- मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो यह वीडियो राजू के अस्पताल में भर्ती होने से 15 दिन पहले का है। कॉमेडियन तबीयत बिगड़ने से 15 दिन पहले लखनऊ के राजाजीपुरम में अपने एक रिश्तेदार के घर में शादी में शामिल हुए थे। इस दौरान वह वीडियो में रिश्तेदारों के साथ ना सिर्फ खुशनुमा समय बिताते दिख रहे हैं,
बल्कि गाना गाते भी नजर आ रहे हैं।कॉमेडियन के निधन के बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख हर कोई भावुक नजर आ रहा है। साथ ही उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम के वर्कआउट करते हुए अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें तुंरत दिल्ली के एम्स भर्ती कराया गया,
जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद वह बीते 41 दिन से लगातार बेहोश ही थे। ऐसे में हर कोई उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा था, लेकिन लाख दुआओं के बाद ही राजू सभी को छोड़कर चले गए।अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने वाले राजू श्रीवास्तव अपने हुनर के दम पर देखते ही देखते देशभर में मशहूर हो गए। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के मंच ने उन्होंने घर में अपनी पहचान बनाई।
राजू श्रीवास्तव का एक अलग ही अंदाज था। एक ऐसा हुनर जो शायद ही फिर किसी में देखने को मिले। राजू बॉम्बे टू गोवा, भावनाओं को समझो, मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी अनेकों फिल्मों में नजर आए। अपने शानदार अभिनय से लोगों को हंसाने वाले राजू लंबे समय से इंडस्ट्री में मौजूद थे। उन्होंने करीब तीन दशक यानी तीस साल से लगातार लोगों का मनोरंजन किया।