बॉलीवुड की गलियारों से ज्यादा वो अपनी खुद की जिंदगी के लिए ज्यादा मशहूर हुए थे ओम पुरी. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत दर्द झेला था.Om Puri बॉलीवुड के मशहूर एक्टर थे. ओमपुरी ने बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्मो में विलेन का रोल निभाया है. एक्टर ने ज्यादातर ऐसी फिल्मे की है जो समाज को नए दिशा में ले जाती है.
ओमपुरी तो इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन इनकी कहानिया आज तक लोगो के जुबान में जिन्दा है. आज इस लेख में हम आपको ओमपुरी की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने राज बताने जा रहे है जो शायद ही आपको पता होगा.जानकारी के मुताबिक एक्टर ओमपुरी ने दो शादियां की थी.एक्टर ओमपुरी की उनकी दूसरी पत्नी नंदिता ने ओमपुरी के ऊपर एक किताब लिखी थी जिसका नाम था “अनलाइकली हीरो: द स्टोरी ऑफ ओम पुरी”.
हालांकि उनकी चर्चा की वजह सिर्फ उनकी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि कई बार उनकी पर्सनल लाइफ भी रही है। बता दें कि ओमपुरी ने दो शादियां की थीं। उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी पेशे से पत्रकार हैं। नंदिता ने अपनी किताब एक्स्ट्राऑर्डिनरी ओम पुरी में अपने जीवन से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं। इस किताब को लिखने के बाद दोनों के रिश्ते बिगड़ गए और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।
दरअसल इस किताब में उन्होंने ओम पुरी से जुड़े बेहद निजी पहलुओं को लोगों के सामने रखा था. इसमें उन्होंने कई ऐसे खुलासे किए जिसने ओमपुरी को सवालों के घेरे में ला दिया था.
इस किताब में जो खुलासे हुए वो वाकई में चौका देने वाले थे. किताब का नाम है- “अनलाइकली हीरो: द स्टोरी ऑफ ओम पुरी”.
इस किताब में बताया गया है की जब एक्टर 14 साल के थे तो उन्होंने अपनी 55 साल की नौकरनी से सं’ बंध बनाया था. किताब में लिखा था ओमपुरी उन दिनों अपने मामा के यहां पर गए हुए थे.इस दौरान लाइट चली गई और नौकरानी ने लाइट जाने का फायदा उठाकर ओमपूरी को जकड़ लिया और कमरे में ले जाकर सं’ बं,ध बनाए. ओमपुरी ने इस किताब में बताया की फिर हमने कई बार सं’ बं,ध बनाये।हर दिन मुझे मजा आ रहा था. एक्टर ने बताया की उसका पहला प्यार नौकरानी ही थी.
नौकरानी के बाद एक्टर को एक दूसरी औरत से प्यार हुआ तब एक्टर ओमपुरी की उम्र 37 साल की थी. एक्टर ने घर पर एक तलाकशुदा महिला लाई जो मेरे पिताजी का भी ख्याल रखते है.
महिला से मुझे प्यार जो गया और मैंने उससे दिनरात सं* बं* ध बनाया. एक्टर की जब ये किताब प्रकाशित हुई तो ओमपुरी भ*ड़* क गए थे.
दरअसल उन्होंने बताया कि महज 14 साल की उम्र में उनका सं,, बं,, ध 55 साल की महिला से हो गया था। हालांकि, जब ओम पुरी से यह पूछा गया तो उन्होंने बड़ी साफ-साफ कहा कि आप ही बताइये कि गलती 14 साल के बच्चे की है या 55 साल की महिला की। नंदिता अपनी किताब में कहती है कि जब ओम पुरी के मामा के घर की बत्तियां बुझीं तो उसे उसकी नौकरानी ने प,क,ड़ लिया और उसके साथ सं,, बं,,ध बना लिया।
इतना ही नहीं, उन्होंने फिर खुलासा किया कि 37 साल की उम्र में भी उनके पिता के केयरटेकर के साथ उनके सं,,बं,,ध थे। हालांकि किताब में उनकी उम्र के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। जिस पर फिर ओम पुरी ने बड़ी बेबाकी से अपना जवाब दिया। उसने कहा कि वह मेरे लिए नौकरानी नहीं थी। वह हमारी केयरटेकर थी, मेरे पिता की देखभाल की जिम्मेदारी उन पर थी। वह पहली बार था जब मैं उनसे मिला था। उस समय वह एक तलाकशुदा महिला थी और मेरी शादी नहीं हुई थी। वह आगे कहते हैं कि अब इस उम्र के आदमी की कोई जरूरत नहीं है।