एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में रोमांचक मोड़ पर भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का एक बेहद आसान सा कैच छोड़ बैठे.
इस कैच के छोड़ने के बाद अर्शदीप की जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि भारत पाकिस्तान वाले बड़े प्रेशर के मुकाबले में कई खिलाड़ियों से ऐसी गलती हो जाती है. आज हम आपको अर्शदीप के इंटरनेशनल करियर के रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.ऐसा रहा है अर्शदीप का इंटरनेशनल करियर अर्शदीप सिंह भारत के प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं.
उन्होंने इसी साल 7 जुलाई को को इंग्लैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल टी20 डेब्यू किया था. अर्शदीप भारत के लिए अबतक 9 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने अबतक खेले गए 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 13 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं उनका टी20 में 3/12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
वहीं एशिया कप से पहले खत्म हुई वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज में अर्शदीप प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे.पाकिसातन के खिलाफ अर्शदीप ने छोड़ा था आसान सा कैच गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह ने मैच के 18वें ओवर में एक आसान कैच छोड़ दिया था. इसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
अर्शदीप को लोग खालिस्तानी कह रहे हैं. इसको हरभजन सिंह समेत कई हस्तियां उनके समर्थन में उतरी हैं. अर्शदीप भारत के युवा गेंदबाज हैं.गौरतलब है कि पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया सुपर फोर की पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसने अभी तक एक ही मैच खेला और उसमें हार का सामना किया.
भारत सुपर फोर में अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा. यह मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 8 सितंबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. अगर भारत को एशिया कप के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
अब आपको बताते है कि अर्शदीप के पास कुल कितनी संपत्ति है आपको जैसा कि मालूम है 23 साल के क्रिकेटर अर्शदीप सिंह अभी अपने करियर के शुरूआती दिनों में हैं. इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट से खूब पैसा कमाया हैं.
आईपीएल 2022 के लिए पंजाब किंग्स ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया था. इसके आलावा अब वह भारत के लिए टी20I खेल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये क्रिकेटर लगभग 7 से 10 करोड़ की संपत्ति का मालिक हैं.छोटी सी उम्र में अपने देश का नाम रोशन कर रहे अर्शदीप के माता पिता को अपने बेटे पर गर्व है।