सिंगर नीरा छन्त्याल पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. प्लेन क्रैश में नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया. महीनेभर पहले ही नीरा छन्त्याल ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो शेयर किया था. वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं थीं. लेकिन अपने सिंगिंग वीडियो को यूट्यूब पर जरूर शेयर करती थीं.
नेपाल में रविवार को हुई विमान दुर्घटना ने सभी को शॉक कर दिया है. इस दुर्घटना में अभी तक 69 शवों को बरामद किया जा चुका है. नेपाल की यति एयरलाइंस का विमान काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था. पायलट से विमान को बचाने की कोशिश की, लेकिन अफसोस वो नाकाम रहा. जानकारी की मानें तो इस विमान में नेपाल की जानी-मानी लोक गायिका नीरा छन्त्याल भी सवार थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर नीरा छन्त्याल पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. ऐसे में प्लेन क्रैश में नीरा छन्त्याल का भी निधन हो गया. महीनेभर पहले ही नीरा छन्त्याल ने यूट्यूब पर अपना नया वीडियो शेयर किया था. वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं थीं. लेकिन अपने सिंगिंग वीडियो को यूट्यूब पर जरूर शेयर करती थीं. नीरा के गानों को लोकल पब्लिक काफी पसंद भी करती थीं. उन्होंने पिरतीको डोरी संग कई बढ़िया नेपाली गानों को गाया था.
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह यति एयरलाइंस के विमान ATR-72 ने काठमांडू से उड़ान भरी थी. इसमें 68 यात्री समेत कुल 72 लोग सवार थे. सभी 68 यात्रियों की मौत की पुष्टि एयरलाइंस ने आधिकारिक रूप से कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, विमान की को-पायलट अंजू खतिवडा और एक एयरहोस्ट की जान भी हादसे में चली गई है.
पोखरा अथॉरिटीज के मुताबिक, विमान के बचने की संभावना काफी कम थी. विमान के पायलट ने इसे शहर में क्रैश होने से बचाने की कोशिश की थी. पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने से 10 सेकंड पहले ये विमान हादसा हुआ. विमान, पोखरा घाटी से सेती नदी की खाई में जा गिरा.