9 जून को शादी के बाद ये कपल एक फिल्म के सिलसिले में बिजी रहा और फिर काम निपटाकर विदेश में हनीमून पर गए. लेटेस्ट पिक्चर्स में एक्ट्रेस का बेबी बंप भी नहीं दिखा
और बीते दिन ही इन्होंने अपने विवाह के 4 माह पूरे हैं, ऐसे में इतनी जल्दी जुड़वा बच्चों के माता-पिता हर किसी को हैरानी में डाल रहा है. दोनों के जुड़ा बच्चों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब धूम मचा रही हैं. नीचे आप देख सकते हैं
कि कुछ लोग किस तरह से शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं.एक्ट्रेस नयनतारा और उनके पति विग्नेस 9 अक्टूबर को ट्विन्स के पेरेंट्स बने हैं। दोनों की शादी 9 जून को हुई थी। शादी के 4 महीने बाद ही नयनतारा के मां बनने पर गॉसिप गलियारों में तरह-तरह के चर्चे हैं। यह गुडन्यूज मिलने के बाद लोग उनकी शादी की तस्वीरों में बेबी बंप खोज रहे हैं। वहीं यह भी सुगबुगाहट है
कि नयनतारा सरोगेसी से मां बनी हैं। हालांकि कई लोग नयनतारा और विग्नेश के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं और उन्हें बधाइयां भी मिल रही हैं लोगों ने जताई हैरानी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा शादी के 4 महीने बाद ट्विन्स की मां बनी हैं। उनके फैन्स और करीबी इस खबर से काफी खुश हैं।
वही कुछ लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि इतनी जल्दी वह कैसे मां बन गईं जबकि इस बीच किसी को उनके प्रेग्नेंट होने की खबर तक नहीं लगी। लोग उनकी पुरानी तस्वीरें भी चेक कर रहे हैं। चर्चा है कि उनके बेबीज सरोगेसी के जरिये हुए हैं। हालांकि विग्नेश या नयनतारा की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है।
लोगों के नेगेटिव कमेंट्स के बीच कई लोग उनके सपोर्ट में सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं। सपोर्ट में आए लोग एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, सरोगेसी, अडॉप्शन, नैचुरल बर्थ, जो भी हो रहने दीजिए। अपनी नाक मत घुसाइए। प्रिवसी तो मजाक बनकर रह गई है, परिवार को शांति से रहने दीजिए। अगर उन्हें साझा करना होगा और जब बताना होगा तो बता देंगे।
एक और कमेंट है, मुझे नहीं पता कि जब सिलेब्स सरोगेसी या आईवीएफ चुनते हैं तो इतना स्टीरियोटाइप क्यों है, ये उनके स्पर्म/एग्स हैं, उनकी इच्छा है, जो भी है लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देना चाहिए।
वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि अगर आप सिलेब्रिटी हैं तो जिंदगी में तांकझांक होगी है। वहीं कई लोगों ने आमिर खान, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा वगैरह के उदाहरण दिए हैं और इसे बच्चे पैदा करने का अप्राकृतिक तरीका बताया है।