यह बहुत ही प्रशंसा की बात है। हज भवन पटना में राशिद सर के नेतृत्व में चलने वाला कार्यक्रम की तमाम छात्राओं ने तारीफ किया। और कहा कि खासकर फिजिकल में जिस तरह की (गाइडलाइंस) मार्गदर्शन मिलता है वह बहुत ही सराहनीय है सभी छात्राओं से हमारे संवादाता मोहम्मद सुल्तान अख्तर ने अलग-अलग समय से फोन पर सबके मन की बात को जानने की कोशिश की, और उनके मन की बातों को कलम बंद किया।
इस मौके पर सभी छात्राओं ने खुदा की हम्द ओ सना की, फिर हज भवन की तारीफ की और उनका शुक्रिया अदा किया। वहां की तरबीयत वहां के रहन-सहन खान-पान की भी काफी तारीफें की जो एक नसीहत और एक सबक है। आइए हम सभी छात्राओं से खुद उनकी जबानी उनकी ही कहानी एक-एक करके सुनते हैं।
1.फरहत प्रवीण पिता रिजवान कादरी मोहल्लाह हाजी सुबहान जिला मुंगेर की रहने वाली हैं। उन्होने सबसे पहले अल्लाह का शुक्र अदा किया, और कहा मेरे अल्लाह ने इस पद से नवाजा,उसके बाद हमारी थोड़ी सी कोशिशों से यह मुकाम मिला है मैं पीटी तथा मेंस की तैयारी खुद घर पर रहकर की है।
अपनी खुद की स्टडी थी।लेकिन फिजिकल के लिए हज भवन जाना हुआ जहां मुझे बहुत सहयोग मिला सहायता मिली पटना हज भवन ने सारा मार्गदर्शन दिया ,और वहां से मैं कामयाबी हासिल कर ली इस कामयाबी का श्रेय मैं अपने मां-बाप परिवार दोस्त तथा पटना हज भवन के तमाम उस्तादों को देना चाहती हूं।