पॉपुलर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।कंगना रणौत के रियलिटी शो लॉकअप की जे,ल में बंद होने और उसे जीतने के बाद से मुनव्वर की प्रसिद्धी इतनी बढ़ गई है कि उसका हिसाब लगा पाना बहुत मुश्किल है।
मुनव्वर हैडलाइन्स में बने रहना जानते हैं और इसके लिए वह अक्सर सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में मुनव्वर ने सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसी चीज का एलान किया है, जिसे सुनकर उनके फैंस के चेहरे पर मायूसी छा जाएगी। मुनव्वर फारूकी आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं।
इस बार उन्होंने कुछ ऐसा एलान कर दिया है कि अब एक बार फिर वह चर्चाओं में आ गए हैं। उनके इस एलान से हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया हैंडल्स को गुड बाय कह दिया है। स्टैंड अप कॉमेडियन ने इसके पीछे की वजह भी बताई है,
जो उनके फैंस को काफी परेशान कर रही है।हाल ही में लॉकअप विजेता मुनव्वर फारूकी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में मुनव्वर को कहते सुना जा रहा है कि वह इस वक्त कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, वह नहीं करना चाहते हैं।
वह कहते हैं, ‘मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं और कब तक यह मैं नहीं जानता हूं। इसके पीछे एक पर्सनल वजह है, तो प्लीज इसे कुछ और मत समझिएगा।’ मुनव्वर का यह वीडियो देख उनके फैंस बहुत परेशान हो रहे हैं और वह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर मुनव्वर ने ऐसा क्यों किया।
Signing off🙏 pic.twitter.com/O3UvlzXktL
— munawar faruqui (@munawar0018) October 2, 2022
मुनव्वर फारूकी पिछले काफी दिनों से चर्चाओं में बने हुए थे। दरअसल, कयास लगाए जा रहे थे कि मुनव्वर लॉकअप के बाद ‘बिग बॉस’ के घर में कैद होने जा रहे हैं। लेकिन इस हफ्ते सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का आगाज हो चुका है
और साफ हो गया है कि मुनव्वर इसमें नजर नहीं आने वाले हैं। इससे पहले मुनव्वर कंगना रणौत द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में नजर आए थे। वह इसके विजेता भी रहे थे।