Mohammed Siraj: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मुकाबला आज यानि 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 13 रनों से जीत हासिल की और 3-0 से क्लीनस्वीप कर सीरीज़ में अपने नाम कर ली. वहीं सीरीज़ के आखिरी मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने कुछ फीमेल फैंस से मुलाकात की. जो खिलाड़ी (Mohammed Siraj) से मिलकर फूले नहीं समा रहीं थी.
दरअसल, भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच आखिरी मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आराम दिया गया था. ऐसे में सिराज मैदान में आए दर्शकों से बातचीत करते हुए दिखाई दिए. वह भारतीय फैंस से मिले और उन्हें अपना ‘ऑटोग्राफ’ भी दिया. इतना ही नहीं बल्कि तेज़ गेंदबाज़ ने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिचवाई
इसी दौरान सिराज (Mohammed Siraj) की मुलाकात कुछ लड़कियों से भी हुई. वे लड़कियां सिराज से मिलकर काफी ज़्यादा खुश हुईं. सिराज ने लड़कियों के साथ तस्वीरें खिचवाई और उन्हें अपना ऑटोग्राफ भी दिया. वहीं महिला फैंस ने खिलाड़ी से मिलने के बाद उनकी जमकर सरहाना की. उन्होंने कहा कि वह काफी विनम्र है.
बात की जाए मैच की तो टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ के आखिरी और तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. शुभमन गिल की शतकीय (130) और ईशान किशन (50) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया 290 रनों का अच्छा टोटल बोर्ड पर लगाने में कामियाब रही थी.
वहीं दूसरी पारी में ज़िम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा ने भी बल्ले से कमाल करके दिखाया और एक ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. लेकिन वह टीम को जीत की दहलीज़ पार नहीं करवा पाए और 115 रन के स्कोर पर आउट हो गए. बहरहाल, भारत ने आखिरी ओवर में मेज़बानों को ऑल आउट कर 13 से मैच जीत लिया।।।।