Mamta Banerjee House:.. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी सादगी के लिए भी चर्चित हैं पहनावे से लेकर रहन-सहन तक में ममता बनर्जी की सादगी नजर आती है ममता बनर्जी ने साल 2011 में राज्य के सीएम का पदभार संभाला . था सीएम बनने के बाद भी ममता बनर्जी काफी दिनों तक अपने निजी आवास पर ही रहा करती थीं आइए देखें कैसा है ममता बनर्जी का यह घर।
ममता बनर्जी का यह घर दक्षिण कोलकाता के हरीश चटर्जी स्ट्रीट पर है. घर बेहद साधारण है.ममता बनर्जी के इस घर पर अभी भी खपरैल की छत है। ममता बनर्जी का घर अंदर से भी बेहद साधारण है। ममता बनर्जी के इस घर पर देश दुनिया की जानी मानी शख्सियतें आ चुकी हैं.स्टील किंग के नाम से दुनियाभर में फेमस लक्ष्मी मित्तल अपनी पत्नी के साथ ममता बनर्जी से मिलने इसी घर में आए थे.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी ममता बनर्जी के इस निजी आवास पर मेहमानवाजी स्वीकार कर चुके हैं. ममता बनर्जी के इसी घर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उनकी माताजी का कुशलक्षेम लेने पहुंचे थे।
ममता बनर्जी के इसी घर पर तमाम राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बैठकें भी होती रही हैं। ममताबनर्जी सीएम बनने के बाद भी इस घर को छोड़कर सरकारी आवास में शिफ्ट नहीं हो रही थीं.