Malaika Arora ने कुछ दिन पहले बेटे अरहान के साथ फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में मलाइका बेटे के साथ ऐसे नजर आईं कि वो ट्रो लर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रो ल करने लगे.
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के लुक के चर्चे हर तरफ रहते हैं. हालांकि कई बार मलाइका को उनके इसी लुक और पर्सनल लाइफ की वजह से जमकर ट्रो ल भी किया जाता है. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ जब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अरहान के साथ कुछ फोटोज शेयर कर दीं. इन फोटोज में एक्ट्रेस अपने बेटे पर प्यार लुटाती दिखीं. लेकिन बेटे के साथ इस तरह की फोटोज क्लिक करवाना ट्रो लर्स को पसंद नहीं आया और वो मलाइका अरोड़ा को ट्रो ल करने लगे. ट्रो लर्स ना केवल मलाइका को अरहान संग ऐसी फोटोज बल्कि अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप की वजह से भी ट्रो ल किया.
बेटे के साथ नजर आया पूरा परिवार:मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने चैट शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) की वजह से सुर्खियों में हैं. इसी चैट शो में मलाइका के बेटे अरहान, मलाइका की मॉम और बहन अमृता अरोड़ा पहुंचीं. इस शो के सेट की एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की जिसमें वो कभी मॉम को किस करती हुई दिखीं तो कभी बेटे अरहान को गले लगाते हुए नजर आईं।
ट्रो लर्स को नहीं पसंद आईं फोटोज:मलाइका (Malaika Arora) ने जैसे ही इन तस्वीरों को फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर बेहतरीन कैप्शन के साथ शेयर किया तो ये बात ट्रो लर्स को हजम नहीं हुई और वो एक्ट्रेस को ट्रो ल करने लगे. एक यूजर ने कमेंट किया- ‘तुझे शर्म आनी चाहिए. तेरा बेटा बड़ा हो गया है अब तो अर्जुन कपूर का साथ छोड़ दे बु ड्ढी.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘आपकी बेइज्जती कर दी थी आपके ही बेटे ने शो में.’ आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा को उनके बेटे ने हाल ही में कपड़ों को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया कि वो तेजी से वायरल हुआ था. अरहान ने इस शो में मलाइका के कपड़ों की तुलना टेबल नैपकिन से कर दी थी. मलाइका के बेटे का ये कमेंट खूब वायरल हुआ था.