बॉलीवुड के बढिया कलाकारों में सुमार अरबाज खान बड़े ही खूबसूरत घर में जन्मे है । अरबाज खान के पिता का नाम सलीम खान है । अरबाज खान की फेमिली में उनके दो भाई ओर भी है जिनके नाम भला कोन नही जानता है ।
सलमान खान, ओर सुहेल खान, जैसे की आप सभी को मालूम है की अरबाज खान ओर मलाइका अरोरा की शादी के कई साल बाद ये अलग हो गए जिनके एक बेटा भी है । उनके बेटे का नाम अरहान खान है । बताते चले की सलमान खान के बड़े भाई अरबाज खान मलाइका अरोड़ा से न जाने किस बात पर अलग हुए है ।
हाल ही में सभी को मालूम है को इस समय मलाइका ओर अर्जुन कपूर अपने रिश्ते को लेकर किसी से भी नही छिपे है । उन्होंने सारी दुनिया को बता दिया है की वो दोनों इस समय अपने रिश्ते को लेकर बेहद ही खुशहै ओर खुशी से एक दूसरे के साथ रह रहे है । आये दिन दोनों की लव स्टोरी को लेकर बड़ी से बड़ी न्यूज़ कम्पनी खुलेआम उनके रिश्ते को लेकर खबर देती रहती है ।
बताते चले की अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड को कई फिल्में दी है । मलाइका ओर अर्जुन कपूर हाल ही में स्पॉट हुए है । मलाइका ओर अर्जुन से भी न्यूज़ वाले कई बार एक दूसरे के बारे में पूछ चुके है लेकिन वो एक दूसरे के साथ बेहद खुशहै ओर खुशी से सब कुछ शेयर करते है । बताने वाली बात ये है की अर्जुन कपूर ओर सलमान खान अरबाज खान की बहन अर्पिता के साथ भीकई साल तक नाम जुड़ा रहा ,लेकिन बाद में इनकी स्टोरी का अंत हो गया । लेकिन उसके बाद से ही अर्जुन कपूर का नाम मलाइका अरोड़ा से जुड़ गया ।