महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) बॉलीवुड की दुनिया में जाना माना नाम हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं। हालांकि वे अपनी फिल्मों की वजह से कम और निजी जिंदगी की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं। महेश भट्ट का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है। वह अपनी लाइफ के हर पड़ाव में किसी न किसी विवाद से घिरे रहे। फिर वह अपनी बेटी पूजा भट्ट को कि,स करना हो या उनसे शा,दी की बात करना।
इसी कड़ी में एक अभिनेत्री ने महेश भट्ट की काली करतूतों की पोल मीडिया के सामने खोली थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे महेश भट्ट दुनिया के सामने उन्हें बेटी मानते थे लेकिन सूरज ढलते ही रात में बे,ड रूम में ले जाते थे। मुझे आई लव यू बोलते थे। फिर यहां उन्हें बे,टी से पत्नी बनाकर रात भर उनका शो,ष,ण करते थे। अभिनेत्री के इस खुलासे के बाद महेश भट्ट की बहुत बदनामी हुई थी।
दरअसल हम यहां जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं उनका नाम मीरा है। मीरा एक पाकिस्तानी अभिनेत्री है। उन्होंने साल 2005 में महेश भट्ट की फिल्म ’नजर’ की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। हालांकि मीरा ने इस फिल्म में बेहद बोल्ड सींस देकर खुद को फेमस कर लिया था। मीरा का दावा है कि इस फिल्म के दौरान महेश भट्ट ने उनका दिन रात शो,ष,ण किया।
मीरा बताती हैं कि उन दिनों मेरे संघर्ष के दिन चल रहे थे। मुझे काम की सख्त जरूरत थी। ऐसे में महेश भट्ट ने मेरी मदद की थी। उन्होंने अपनी फिल्म में मुझे काम दिया। हालांकि इस काम के बदले मेरा बहुत फायदा भी उठाया। वह दिन में तो मुझे सबके सामने बेटी कहकर पुकारते थे। लेकिन रात होते ही मुझे प,त्नी बनाकर मेरा शा,री,रि,क शो,ष,ण करते थे।
मीरा आगे बताती हैं कि महेश भट्ट ने मेरा करियर भी ब,र्बाद कर दिया। वह मुझे किसी और फिल्म में डायरेक्टर के साथ काम नहीं करने देना चाहते थे। एक बार मैंने सुभाष घई की फिल्म साइन कर ली थी। जब उन्हें इस बात की भनक लगी तो वह मुझ पर बेहद भ,ड़क गए। मुझे गु,स्से में सबके सामने थ,प्पड़ तक मा,र दिया। वह मुझ पर दूसरे डायरेक्टर के साथ काम ना करने का द,बाव बनाते थे!!!….!!!!