मेवात में निकली एक तिरंगा यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेवात, नूंह के महू गांव में स्थित मदरसे का है. इस वीडियो में बच्चे पूरे जोश के साथ तिरंगा यात्रा निकालते दिख रहे हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. हरियाणा बीजेपी और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा सहित कई पत्रकारों और आम लोगों ने यह वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दिख रहा है कि मदरसे के सैंकड़ों छात्र अपने हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ रहे हैं. अपने हाथों में तिरंगे को थामे इन बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही उत्साह और खुशी देखी जा रही है.
आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर पूरे देश में जोश है. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर लोग अपने घरों में जहां तिरंगा फहरा रहे हैं, वहीं कई जगहों पर तिरंगा यात्रा भी निकाल रहे हैं. इस कड़ी मेवात में निकली एक तिरंगा यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेवात, नूंह के महू गांव में स्थित मदरसे का है. इस वीडियो में बच्चे पूरे जोश के साथ तिरंगा यात्रा निकालते दिख रहे हैं.
नूंह जिले के महूं गांव में स्थित जामिया अरबिया अफजल मदरसा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर ऐसी देशभक्ति की मिसाल पेश की, जिसका पूरा जमाना कायल होता जा रहा है. मदरसों के बच्चों का यह वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. क्या नेता, क्या अभिनेता, क्या आमजन सभी इस वीडियो की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.
🇮🇳ये वीडियो मेवात के जिला नूंह के गाँव महू मदरसा की है।🇮🇳 #HarGharTiranga #AazadiKaAmritMahotsav @narendramodi pic.twitter.com/NmQxFHDxCp
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) August 13, 2022
इस वीडियो में इन छोटे बच्चों का जोश-खरोश देखने लायक है. मुल्क की आन, बान, शान की खातिर तिरंगे को हाथों में लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर यह इस्लामिक मदरसे के बच्चे किसी गाड़ी की तरह रफ्तार भरते दिख रहे हैं और नया इतिहास लिख रहे हैं. फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सएप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो छाया हुआ है.
मदरसा के बच्चो ने निकाली तिरंगा यात्रा
मदरसा स्टूडेंट्स जमीयत ( मेवात )
मेरा देश महान ❤️ pic.twitter.com/KUWRpPKTZG— Shihab chottur Official (@Shihabchotur) August 13, 2022
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर निकाली तिरंगा यात्रा
इस वीडियो के चर्चा में आने के बाद News18 हिन्दी ने इस मदरसे के संचालक मौलाना कासिम साहब से खास बातचीत की. मौलाना कासिम ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे देश का एक मुख्य मार्ग है. मदरसे के साथ यह मेगा एक्सप्रेस-वे लगता है. इस एक्सप्रेस-वे को अभी तक चालू नहीं किया गया है. इसी एक्सप्रेस-वे पर मदरसे के सभी उस्ताद, आलिमों ने बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली. बच्चों ने पूरे जोश-खरोश के साथ हाथों में तिरंगा लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर वीडियो बनाई, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उन्होंने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलिस्तां हमारा.