दोस्तो बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी जोड़ियां है जिन्होंने अपनी शादी को दुनिया से छिपकर रखा और समय आने पर दुनिया के सामने रखा हाल ही में बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां बनी जिन्हें देख कर फेन्स बहुत खुश होते है
जैसे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी,रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इन्ही में से एक है कैटरीना कैफ और विककी कौशल की जोड़ी दोस्तो हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपनी शादी के बारे में कुछ खुलासे किया है उन्होंने जो बाते दुनिया के सामने रखी आप को भी बताते है कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद साथ में खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
दोनों अक्सर एक साथ अपनी लवी-डवी तस्वीरें शेयर करते हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों ने अपने रिलेशनशिप से लेकर शादी तक की बात को दुनिया से छिपा कर रखा था. अब खुद कैटरीना ने अपनी प्राइवेड वेडिंग का कारण बताया है.
दरअसल, हाल ही में विक्की कौशल और कटरीना कैफ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर थे. दोनों कई मेहमानों के बीच साथ में बैठे दिखाई दिए. इस दौरान जब कटरीना से जब पूछा गया कि गुपचुप शादी क्यों कि तो उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता है
कि प्राइवेट रखने से ज्यादा हम कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों के चलते मजबूर थे. मेरे परिवार के लोगों को भी हुआ था तो इसे हमें सीरियसली लेना था’.शादी के बाद बेहद खुश हैं कपलइसी बातचीत में कैटरीना ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि यह साल काफी बेहतर रहा है, लेकिन हम कोविड की वजह से कुछ ज्यादा सतर्क रहना चाहते थे,
लेकिन शादी बहुत अच्छी रही. मुझे लगता है कि हम दोनों बहुत खुश हैं’.चर्चा में रही थी शादी जानकारी के लिए बता दें कि, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते साल यानी 9 दिसंबर 2021 को सात फेरे लिए थे. दोनों ने पहले काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया है.
ऐसे में दोनों की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज़ बना हुआ था. शादी को लेकर सुरक्षा और निजता रखने को लेकर अक्सर दोनों से सवाल पूछे जाते हैं.