डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों में क्रा इम थ्रिलर की सफलता का रिकॉर्ड अच्छा है. ऐसे में बॉलीवुड के चमकते सितारे और बड़े निर्देशक सीधे मोबाइल स्क्रीन पर आने में संकोच नहीं कर रहे. 2023 इसकी गवाही देगा.
OTT प्लेट फार्म फिल्मों की डायरेक्ट रिलीज कोई अनोखी बात नहीं है और इसीलिए बॉलीवुड के बड़े-बड़े नाम मोबाइल स्क्रीन पर आने में अब नहीं हिचकिचा रहे. ओटीटी पर भी खास तौर पर क्रा इम थ्रिलर फिल्मों को अच्छा रेस्पॉन्स मिलते देखा गया है. यही वजह है कि अगर आपको 2023 में करीना कपूर, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विजय मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, यामी गौतम, अली फजल जैसे सितारों से लेकर विशाल भारद्वाज तथा अली अब्बास जफर जैसे निर्देशकों की फिल्में डायरेक्ट ओटीटी पर दिखें तो आश्चर्य मत कीजिएगा. यूं तो तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर सितारों बड़े नामों वाली फिल्में आएंगी, मगर एक नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली पांच थ्रिलर फिल्मों पर. करीना कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्में पहली बार अगले साल ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज होंगी.
1.मिशन मजनूः निर्देशक शांतनु बागची की यह फिल्म 19 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. टीजर आ चुका है. फिल्म 1970 के दशक में पाकिस्तान के पर मा णु कार्यक्रम को तगड़ा झटका देने वाले भारतीय अंडरकवर एजेंट की कहानी है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं.
2.चोर निकल के भागाः इस क्रा इम थ्रिलर में यामी गौतम और विक्की कौशल के भाई सनी कौशल लीड रोल में हैं. फिल्म एक फ्लाइट अटेंडेंट और उसके बिजनेस पार्टनर के प्लान की है, जिसमें वे हीरों की चो री करते हैं. लेकिन तभी खेल पलटता है और हवाई यात्रियों की जिंदगी ख तरे में पड़ जाती है.
3.खुफियाः विशाल भारद्वाज इस फिल्म से लंबे समय बाद निर्देशक के रूप में लौट रहे हैं. एस्केप टू नोवेयर नॉवेल पर आधारित इस फिल्म में तब्बू, अली फजल, वमिका गब्बी, एलेक्स ओ नील और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. रॉ की जासूस तब्बू फिल्म में ऐसे द गा बाज का पता लगा रही हैं, जो देश के सी क्रे ट बे च रहा है.
4.द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्सः यह जापानी उपन्यास है, जिसके हिंदी रूपांतरण पर निर्देशक सुजॉय घोष फिल्म बना रहे हैं. नाम तय नहीं है मगर स्टारकास्ट रोचक है. करीना कपूर खान, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत. फिल्म एक सिंगल मदर की कहानी है, जो पड़ोसी के साथ मिलकर अपने अ प राध को छुपाने की कोशिश में है.
5.सुपर सोल्जर: टाइगर जिंदा है जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस साल ओटीटी के लिए फिल्म बनाई थी, जोगी. अगले साल वह ला रहे हैं सुपर सोल्जर. यह साइंस फिक्शन है, जिसमें कैटरीना कैफ होंगी. लंबे समय से इस फिल्म की योजना बनती रही, लेकिन निर्देशक का कहना है कि 2023 में मेकिंग और रिलीज पक्की है.