बॉलीवुड की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहाँ पर कब क्या हो जाये कुछ पता नही।किस का सम्बंध किस के साथ जुड़ जाए पता ही नही चलता।यू तो बहुत से ऐसे स्टार है जिन्होंने अपनी जिंदगी का जींवन साथी बॉलीवुड के स्टार को ही बनाया पर बहुत से ऐसे रिलेशनशिप भी बने जो चर्चा का विषय तो बहुत रहे पर उनको कोई नाम नही मिल पाया ।
आज हम ऐसे ही एक रिलेशनशिप के बारे में आपको बताने जा रहे है जो कि कैटरीना कैफ से जुड़ा है यू तो अगर बात कटे कैटरीना कैफ की तो उनका नाम बॉलीवुड के बहुत से एक्टर के साथ जुड़ा पर अब वो विक्की की दुल्हनिया बनी पर इनसे पहले सलमान खान के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है
और सबसे महत्वपूर्ण बात ये की जिनको लेकर कैटरीना कैफ ने बयान दिया रणबीर कपूर उनके साथ भी वो काफी समय तक रिलेशन में रही पर उनकी शादी नही हो पाई और आलिया भट्ट रणबीर कपूर की दुल्हनिया बन गयी बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की प्रेम कहानी का अंत तो हो
गया लेकिन यह रणबीर को महंगा पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्टों पर यकीन करें तो इस रिश्ते के टूटने की कीमत सबसे ज्यादा रणबीर ने चुकाई है। इसका कारण आर्थिक पहलू है। आपको बता दें कि रणबीर और कैटरीना कैफ के ब्रेकअप की खबरें बीते दिनों काफी सुर्खियों में रही।
नए साल की शुरुआत होते ही दोनों के बीच काफी मनमुटाव दिखा, जिसका नतीजा ब्रेकअप के तौर पर सामने आया। बड़ी बात यह है कि रणबीर और कैटरीना ने अभी तक इस ब्रेकअप को लेकर चुप्पी साध रखी थी और कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया
दोनों में से किसी ने भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की। एक तरफ जहां रणबीर ने पोस्ट ब्रेक अप पार्टी दी तो दूसरी ओर कैटरीना भी अपने काम में काफी व्यस्त दिखीं रिपोर्टों के अनुसार, इस रिश्ते के टूटने की कीमत सबसे ज्यादा रणबीर ने चुकाई है।
सूत्रों के हवाले से इसमें कहा गया कि रणबीर और कैटरीना कैफ जिस रेंटेड अपार्टमेंट में रहते थे उसका किराया 15 लाख रुपए था। रणबीर कपूर ने 21 करोड़ एडवांस डिपॉजिट के रुप में दिए। इस घर में वो दोनों पिछले साल से रह रहे थे। अब ब्रेकअप के बाद दोनो ने अपने-अपने घर का रास्ता अलग कर लिया है। ब्रेकअप के बाद रणबीर कपूर अपनी फॅमिली के साथ विल्सन अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए हैं।