सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं.साल 2012 में दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं.
करीना ने जो थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं उसपर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि ‘मैं और तुम, तुम और मैं, यूं ही साथ चलते रहे’.करीना की इस पोस्ट पर सैफ की बहन सोहा अली खान ने लिखा है ‘हैप्पी एनिवर्सरी.’ वहीं, करिश्मा कपूर ने रिएक्ट करते हुए लिखा है ‘कपल गोल्स फॉरएवर.’
पावर कपल के 10 सालों के सफर पूरा होने पर महीप कपूर, दीया मिर्जा, अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा ने भी शुभकामनाएं दीं हैं. 16 अक्टूबर साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी. जिसके बाद 2016 में उन्हें पहला बेटा तैमूर हुआ और 2021 में उनका दूसरे बेटे जेह का जन्म हुआ.
बॉलीवुड के पावर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान की केमिस्ट्री उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं और हमेशा उनके बारे में हर अपडेट को फॉलो करते हैं। सेलिब्रिटी कुकिंग शो स्टार वीएस फूड की शूटिंग के दौरान करीना ने अपनी दोस्त तान्या घावरी से खास बातचीत की उन्होने कहा कि ‘मुझे बि,स्तर पर तीन चीजें चाहिए, श”रा”ब की एक बो”तल, पजामा और पति सैफ अली खान।’ करीना का ये जवाब सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
इतना ही नहीं करीना ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे बेहतर जवाब और कोई नहीं हो सकता। मुझे इसके लिए पुरस्कार मिलना चाहिए। ‘
बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने प्रेग्नेंसी पर अपनी किताब लिखी है. उनकी किताब का नाम ‘करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबल’ (Kareena Kapoor Khan Pregnancy Bible) है. इस किताब में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें फैंस के साथ साझा की हैं.
वहीं किताब के लॉन्च इवेंट में भी करीना ने कई बातों से पर्दा हटाया है. करीना के मुताबिक प्रेग्नेंसी के दौरान उनका सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने काफी ख्याल रखा था. वहीं उन्होंने से,क्स लाइफ को लेकर भी कई बातें बताई हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बताया,
‘प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला को मूड स्विंग्स होते हैं. पल-पल पर इमोशन्स बदलते हैं. कुछ दिन आपको बहुत अच्छा लगता है. सैफ कहते थे कि मैं बहुत खूबसूरत लग रही हूं. वहीं, छह से सात महीने के बाद बेहद थक गई थी. हालांकि, एक सपोर्टिव पति का होना जरूरी है जो वाइफ पर खूबसूरत दिखने का प्रेशर न डाले या फिर उम्मीद रखें कि सेक्स लाइफ बेहद एक्टिव रहे.’
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने आगे कहा, ‘प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला की भावनाएं सबसे ऊपर होनी चाहिए. एक महिला क्या महसूस कर रही हैं और खासकर उस वक्त क्या सोचती हैं ये समझना बेहद जरूरी है. अगर आपके पति इस सब के बारे में नहीं ध्यान दे रहे हैं तो ऐसे में आप सोच सकते हैं कि वो अपने बच्चे का कैसा पिता होगा.
उसे आपको हर एक रूप में प्यार करना होगा.’ दो बेटों के हैं पेरेंट्स। बता दें, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी. अब दोनों दो बेटों के माता पिता हैं, जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है.
दो दिन पहले ही छोटे बेटे के नाम का खुलासा हुआ है. इसी साल करीना दूसरे बच्चे को जन्म दीं, जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी स्टोरी को अपनी किताब के रूप में लोगों के सामने रखा.