कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के घर किलकारी गूंजी है। आलिया ने 6 नंवबर को बेटी को जन्म दिया और कपल ने फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की। आलिया- रणबीर के फैन्स काफी खुश हैं और इसके बाद से ही बेटी की पहली झलक के लिए बेताब हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि जेह (Jeh) और तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की मां यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), न्यू मॉम आलिया भट्ट की मदद कर रही हैं।
पोस्ट डिलीवरी फेज में आलिया:बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस वक्त अपने पोस्ट डिलीवरी फेज में हैं और अपने न्यू बॉर्न बेबी की केयर कर रही हैं।बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फेज में उनकी सबसे ज्यादा मदद करीना कपूर खान कर रही हैं। याद दिला दें कि करीना, दो बच्चे जेह और तैमूर की मां हैं और ऐसे में वो अपने एक्सपीरियंस के साथ आलिया का पूरा सपोर्ट कर रही हैं।
स्ट्रॉन्ग है आलिया- करीना का बॉन्ड:बता दें कि आलिया शुरू से ही करीना को काफी पसंद करती हैं और रिश्तेदारी के बाद ये बॉन्ड और भी स्ट्रॉन्ग हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आलिया और करीना फोन पर अक्सर बेबी को लेकर बात करती हैं और करीना, आलिया को बेबी केयर की खूब टिप्स दे रही हैं, जिसकी उन्हें इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत है। आलिया- करीना के फैन्स इस बात से काफी खुश हैं और दोनों को एक साथ फिल्म में भी देखना चाहते हैं।
हंसल मेहता की फिल्म के शूट में बिजी करीना:गौरतलब है कि करीना आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं। वहीं करीना जल्दी ही निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म एक ‘मर्डर मिस्ट्री’ बताई जा रही है जिसमें करीना एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। मेहता की फिल्म के अलावा करीना फिल्मकार सुजॉय घोष की ‘मर्डर मिस्ट्री’ में भी दिखेंगी जो प्रख्यात लेखक कीगो हिगाशिनो के 2005 के सबसे अधिक बिकने वाले जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित है। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। इसके अलावा करीना 2018 की हिट ‘वीरे दी वेडिंग’ की निर्माता रिया कपूर के साथ भी काम करने वाली हैं।
आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स:बात आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी। वहीं ‘जी ले जरा’ में आलिया, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इन सभी प्रोजेक्ट्स के अलावा आलिया भट्ट, हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में भी जलवा बिखेरती नजर आएंगी। वहीं एसएस राजामौली की फिल्म SSMB29 भी लिस्ट में शामिल है।