भारतीय दक्षिण सिनेमा के चर्चित अभिनेता कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कमल हासन लगभग 4 साल बाद पर्दे पर कम बैक करते हुए दिखाई दिए हैं. इनकी फिल्म विक्रम लोगों को खूब पसंद आ रही है और फिल्म ने अब तक 400 करोड़ की मोटी कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ चुकी है. बता दें कि इस फिल्म में कमल हासन जबरदस्त किरदार निभाते हुए नजर आए हैं इसी बीच वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दुबई पहुंचे हुए थे जहां उन्हें एक खास चीज से नवाजा गया है.
दुबई में मिला गोल्डन वीजा: दरअसल कमल हसन अपनी फिल्म का प्रमोशन करने दुबई पहुंचे हुए थे.और वहां पहुंच कर उन्हें दुबई के गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया बता दें कि खुद कमल हासन ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से दी है. उन्होंने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मुझे आज दुबई द्वारा गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया जिसके लिए मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं. उन्होंने जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स ऑफिस के दौरे के लिए GDRFA के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अहमद अल मर्री का शुक्रिया भी अदा किया.
इन कलाकरों को भी मिल चुका है गोल्डन वीजा: जानकारी के लिए बता दें कि कमल हसन से पहले कई भारतीय कलाकारों को दुबई के गोल्डन वीजा से सम्मानित किया जा चुका है. और इस लिस्ट में सोनू सूद, नासिर ममूटी,मोहन लाल, अमला पॉल, उर्वशी रौतेला और शाहरुख खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं. बता दे गोल्डन वीजा सिर्फ 5 से 10 सालों के लिए ही वैध होता है इसके बाद यह वीजा ऑटोमेटिक रिन्यू हो जाता है.